Sultanpur Police Attack : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नजदीक स्थित सुलतानपुर जिले में शुक्रवार को एक गंभीर घटना होते-होते टल गई।आपको बतादें कि का कानपुर के बिकरू कांड जैसी भयावह स्थिति से बचते हुए पुलिस ने एक बड़ी झड़प को टाल दिया। पुलिस की एक टीम जब एक वारंटी को पकड़ने उसके घर दबिश देने पहुंची, तो वहां मौजूद परिजनों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
वारंटी की तलाश में गई थी पुलिस टीम
घटना सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौंसा गांव की है। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे द्वारिकागंज चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम सुदनापुर निवासी कपिल देव सिंह के खिलाफ जारी वारंट की तामील के लिए पहुंची थी। जैसे ही टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी, अचानक उन पर हमला हो गया। हमलावरों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे उपनिरीक्षक द्रिवेश त्रिवेदी और सिपाही शिवम घायल हो गए।
थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, फोर्स के साथ घेराबंदी
घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज थाने के थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय अतिरिक्त फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डायल 112 की टीम और थाने की अन्य पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और वारंटी की तलाश शुरू की। हालांकि, तलाशी के बाद भी आरोपी कपिल देव सिंह का कुछ पता नहीं चल सका।
हमले के बावजूद कार्रवाई जारी
हमले के बावजूद पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी के घर की तलाशी ली। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “पुलिस टीम वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी। वहां उनके साथ हल्का-फुल्का मामला हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
स्थानीय प्रशासन सतर्क
घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Read More : Kanpur CMO Drama : कानपुर CMO कार्यालय में हाई-प्रोफाइल ड्रामा,निलंबित डॉ. हरिदत्त नेमी को हटाया

