अराजकता का अड्डा बनती जा रही समिट बिल्डिंग, सभी जिम्मेदार बंद किए हैं आंख….

Mona Jha

लखनऊ संवाददाता : मोहम्मद कलीम

lucknow: लखनऊ के विभूतिखंड में साल 2020-21 में बनकर तैयार हुई समिट बिल्डिंग 15 मंजिल की है। इस बिल्डिंग में 13 बीयर बार है, जिसमें देर रात तक शराब परोसी जाती है। इस बिल्डिंग में आए दिन लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता है, जिसकी वजह से इस बिल्डिंग के नीचे पीएसी को भी लगाया जाता है। लेकिन इस बिल्डिंग को लेकर आबकारी अधिकारी समेत सभी जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखों को बंद किए रहते है। वहीं आए दिन इस बिल्डिंग के बाहर अराजकता और हिंसा समेत महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं।

Read more: Photo Session के दौरान संसद में बेहोश हुए BJP के ये नेता

जानें पूरा मामला…

इस बिल्डिंग की तस्वीर देखिए ये सबसे पॉश इलाके में मानी जाती है। इस बिल्डिंग का नाम समिट है, जहां पर देर रात तक शराब पार्टी चलती रहती है। लेकिन इस पर आबकारी अधिकारी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, और ना ही कभी इस बिल्डिंग में जांच पड़ताल के लिए पहुंचते हैं। बता दें कि इस बिल्डिंग में 13 बीयर बार हैं, जहां पर लोग जमकर झूमते नजर आते हैं। खास कर इस बिल्डिंग पर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को नाबालिक समेत सैकड़ों लोग यहां पर पार्टी करने पहुंचते हैं। इस बिल्डिंग के क्लब में प्रवेश के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। वहीं नाबालिग लड़के व लड़कियां भी क्लब के अंदर शराब का सेवन करते नजर आते हैं। बिल्डिंग के अंदर जाने वाले द्वार पर बाउंसर खड़े होते हैं, जो तलाशी लेने की खानापूर्ति करते हुए नबालिकों भी अंदर जाने देते हैं।

सील होने के बाद फिर से शुरू हुआ, बीयर बार

read more :हरदोई मे एक ही रात में तीन जगह चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुई घटना


ये समिट बिल्डिंग पूरी तरह से अराजकता का अड्डा बनती जा रही । यहां पर शराब के सेवन के साथ ड्रग्स का भी कई बार नशा करते पकड़ा गया है। पुलिस ने इस बिल्डिंग में चल रहे बीयर बार में नशेबाजी को लेकर विवाद पर कई मुकदमे भी दर्ज किए हैं। 2 फरवरी साल 2021 दिन सोमवार को इस बिल्डिंग में जमकर उत्पात मचाया गया था। जिसके बाद ही इस बिल्डिंग पर एक बड़ी कार्रवाई हुई थी। तत्कालीन पुलिस कमिश्नर रहे डीके ठाकुर ने समिट बिल्डिंग में चल रहे 13 बीयर बार को सील कर दिया था।

इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले 10 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी की वजह थी बिल्डिंग में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे, और ना ही यातायात केंद्र बना था। बिल्डिंग के बीयर बार सील होने के बाद जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा ने बीयर बार के लाइसेंस निरस्त करने नोटिस जारी किया था। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे बीयर बार फिर से शुरू हो गया और लाइसेंस निरस्त का चस्पा हुआ नोटिस भी लापता हो गया।

प्राइम टीवी की टीम आबकारी की लापरवाहियों को लेकर बात चीत करनी चाही तो आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा कार्यालय से उठकर भाग निकले। नीचे अपनी सरकारी गाड़ी में बैठे और बिना बयान दिए निकलते बने। जब फोन पर बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कहा आप लोगों को जो दिखाना है दिखा सकते हैं। हम अपना काम अपनी तरह से करेंगे जब कोई बात होगी तो देखा जायेगा।।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version