Sunday Box Office Collection: 31 अगस्त 2025, रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों ने इस दिन दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ से लेकर दुलकर सलमान की ‘लोकाह चैप्टर 1 – चंद्रा’, और मोहनलाल की ‘हृदयपूर्वम’ तक, हर फिल्म की संडे कमाई ने अपने तरीके से बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचाई। इसके अलावा रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ की परफॉर्मेंस में भी हल्की तेजी देखी गई।
Read more: Prem Sagar Death : प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर प्रेम सागर का निधन, फिल्म-टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
‘परम सुंदरी’ ने पहले संडे को कमाए 10.25 करोड़ रुपये

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने 29 अगस्त को रिलीज़ होने के बाद धीमी शुरुआत की थी।
पहले दिन की कमाई रही 7.25 करोड़ रुपये
दूसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ की कमाई की
रविवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ का कारोबार किया
इस तरह तीन दिनों में कुल 26.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है, जिससे आने वाले दिनों में भी इसके अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
‘कुली’ ने तीसरे रविवार को कमाए 3 करोड़ रुपये
रजनीकांत की एक्शन फिल्म ‘कुली’ ने जबरदस्त ओपनिंग की थी और अब तक यह फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
पहले हफ्ते में 229.65 करोड़
दूसरे हफ्ते में 41.85 करोड़
16वें दिन 1.7 करोड़, 17वें दिन 2.8 करोड़
संडे (18वें दिन) को कमाए 3 करोड़ रुपये
इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 279 करोड़ रुपये हो चुकी है।
‘वॉर 2’ की कमाई में मामूली सुधार, संडे को 1.5 करोड़ का कलेक्शन
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कमजोर कहानी के कारण इसका प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा।
पहले हफ्ते में 204.25 करोड़
दूसरे हफ्ते में 27 करोड़
16वें दिन 65 लाख, 17वें दिन 1.15 करोड़
संडे को 1.5 करोड़ का कलेक्शन
अब तक फिल्म की 18 दिनों की कुल कमाई 234.55 करोड़ रुपये हो चुकी है।
‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ का चौथे दिन शानदार कलेक्शन
कल्याणी प्रियदर्शन और दुलकर सलमान स्टारर सुपरहीरो फैंटेसी फिल्म ‘लोकाह’ ने मलयालम सिनेमा में नई ऊंचाइयां छूई हैं।
पहले दिन: 2.7 करोड़
दूसरे दिन: 3.75 करोड़
तीसरे दिन: 7.6 करोड़
चौथे दिन (रविवार): 9.75 करोड़
कुल मिलाकर फिल्म ने चार दिनों में 24.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
‘हृदयपूर्वम’ की परफॉर्मेंस स्थिर, संडे को कमाए 3.85 करोड़
मलविका मोहनन और मोहनलाल की पारिवारिक ड्रामा ‘हृदयपूर्वम’ ने सीमित बजट और स्केल के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया।
पहले दिन: 3.25 करोड़
दूसरे दिन: 2.5 करोड़
तीसरे दिन: 3 करोड़
संडे को: 3.85 करोड़
अब तक इस फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 12.60 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Read more: Nikki Tamboli को हुआ डेंगू, बिग बॉस फेम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, फैंस की बढ़ी चिंता

