Sunil Gavaskar : हार के बाद टीम इंडिया पर जमकर बरसे गावस्कर, दूसरे टेस्ट के लिए दी सलाह 

Chandan Das

Sunil Gavaskar : शुभमन की टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हार गई। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इस हार को दिल से स्वीकार नहीं कर पाए। सनी ने जीत का श्रेय इंग्लैंड को देकर टीम इंडिया पर जमकर बरसें ।

लोअर मिडिल ऑर्डर की विफलता, छूटे हुए कैच और गेंदबाजी ने भारत को डुबो दिया। इसे देखते हुए गावस्कर ने कहा, “इसका पूरा श्रेय इंग्लैंड को जाता है। भारत के पांच शतक होने के बावजूद उन्होंने आत्मविश्वास नहीं खोया। यही वजह है कि उन्हें आखिरी विकेट लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई, और भारत ने यह मौका गंवा दिया। अतिरिक्त रन इस टेस्ट में अंतर पैदा कर सकते थे।” गावस्कर ने कहा, “फील्डिंग बहुत ही साधारण स्तर की थी।

यह टेस्ट क्रिकेट का स्तर नहीं

फील्डरों ने कई कैच छोड़े। यह टेस्ट क्रिकेट के स्तर का बिल्कुल भी नहीं है। गेंदबाजों को दोष देना मुश्किल है क्योंकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। अगर विकेट के दूसरे छोर पर कोई उनकी मदद करता तो बेहतर होता। लेकिन यह सिर्फ पहला टेस्ट है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम इस हार से सीख लेगी। अगले मैच से पहले अभी आठ दिन बाकी हैं।” हालांकि, गावस्कर ने यह भी सलाह दी कि दूसरे टेस्ट से पहले 8 दिन के इंतजार को खुद पर हावी न होने दें।

पांच शतक के बाद हार 

उन्होंने कहा “आप चाहें तो कुछ दिन आराम कर सकते हैं। लेकिन फिर आपको अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करना होगा। यह मत सोचिए कि आप अपनी मर्जी से अभ्यास करेंगे। आपको याद रखना होगा कि आप यहां भारत के लिए खेलने आए हैं। इसलिए इस तरह से अभ्यास करें कि आप मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें।” गौरतलब है कि शुभमन को पांच शतक लगाने के बावजूद पहला टेस्ट हारना पड़ा था। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में ऐसी शर्मनाक घटना कोई और नहीं है।

Read More : KL Rahul :  बैटिंग पोजिशन भूल गए राहुल, बोले- “अलग-अलग जिम्मेदारियों से खुश हूं “

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version