Sunita Ahuja On Govinda: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है दोनों के बीच तलाक की अटकलें, जिनकी खबरों ने सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता आहूजा ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है, और इस बीच उन्होंने एक भावुक इंटरव्यू में गोविंदा को लेकर अपनी भावनाएं ज़ाहिर की हैं।एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने कहा, “मैं जितना गोविंदा को जानती हूं, कोई नहीं जान सकता। और कोई उन्हें मुझसे बेहतर कभी समझ ही नहीं पाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदा जैसा प्यार उन्हें किसी और से नहीं मिल सकता।
“मेरा ची ची तू वापस आजा…”

जब इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्हें गोविंदा का कौन सा रूप सबसे ज्यादा पसंद है, तो उन्होंने 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा को याद करते हुए कहा,”मुझे पुराना गोविंदा याद आता है। गोविंदा तू यार वापस आजा… मेरा ची ची, तू वापस आजा मेरे पास।”यह अपील साफ दर्शाती है कि भले ही रिश्ते में मतभेद आ गए हों, लेकिन सुनीता आज भी अपने पुराने ची ची को दिल से चाहती हैं।
क्या गोविंदा और सुनीता का रिश्ता अब खत्म होने की कगार पर है?
हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दी है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कोर्ट ने 25 मई को गोविंदा को पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन अभिनेता अब तक किसी भी काउंसलिंग सेशन में शामिल नहीं हुए हैं। इसके विपरीत, सुनीता समय की पाबंद हैं और अदालत में नियमित रूप से पेश हो रही हैं।
Read more :Coolie vs War 2 BO Collection: ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ में टक्कर, एक हफ्ते में किसकी रही ज्यादा कमाई?
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लुक
तलाक की खबरों के बीच गोविंदा को हाल ही में एयरपोर्ट पर ऑल-व्हाइट लुक में स्पॉट किया गया। वे क्लीन शेव थे और पतली मूंछों में दिखाई दिए। यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूज़र्स कह रहे हैं कि गोविंदा की पर्सनल लाइफ में भले ही उथल-पुथल हो रही हो, लेकिन उनके चेहरे पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा।
Read more :Friday OTT Release: शुक्रवार को ओटीटी पर धमाल, ये नई फिल्में और सीरीज हुई रिलीज
दो बच्चों के माता-पिता
बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। लंबे समय तक यह जोड़ी बॉलीवुड की आदर्श जोड़ियों में गिनी जाती रही है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इनके रिश्ते में खटास की खबरें बार-बार सामने आ रही हैं।
Read more :Friday OTT Release: शुक्रवार को ओटीटी पर धमाल, ये नई फिल्में और सीरीज हुई रिलीज
क्या रिश्ता बचेगा या टूटेगा?
फिलहाल तलाक की कार्यवाही और मीडिया रिपोर्ट्स के बीच फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या गोविंदा और सुनीता का 37 साल पुराना रिश्ता टूटेगा, या फिर ये जोड़ी एक बार फिर से पुराने दिनों की तरह साथ नज़र आएगी।

