Sandeshkhali Case के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका सामने आया है। शाहजहां ने न्यायालय से जमानत की अपील की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही कोर्ट ने उनके वकील को भी कड़ी फटकार लगाई। अब शहजाहान को जेल में रहना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट का निर्णय अंतिम रहेगा।
किस बात पर उठाई गई थी SC में अपील?
शेख शाहजहां ने शुक्रवार, 31 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उनके वकील रजत सिंघराई ने बताया कि CBI ने उनके खिलाफ आधे घंटे के अंतराल में एक ही आरोप पर दो FIR दर्ज की हैं। पहले FIR में शाहजहां को कलकत्ता हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। लेकिन दूसरी FIR में आठ से नौ महीने बीत जाने के बावजूद न तो सुनवाई हुई और न ही कोई आदेश जारी किया गया। इसी वजह से शहजाहान ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
सोमवार को इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दिपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मासिह की बेंच ने की। शहजाहान के वकील रजत सिंघराई ने आरोप लगाया कि दूसरी FIR में कानूनी प्रक्रिया धीमी होने के कारण उनके क्लाइंट के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कहा कि मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। इसलिए मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का सवाल नहीं उठता। कोर्ट ने यह निर्देश दिया कि हाई कोर्ट में अपील दायर की जाए।
वकील ने सुनवाई के बाद कही ये बात
सुनवाई के बाद वकील रजत सिंघराई ने कहा, “मेरी दलील में दो बिंदु थे। CBI ने एक ही आरोप पर दो FIR दर्ज की हैं, जो कि पहले से ही अवैध है। पहले FIR के आधार पर मेरे क्लाइंट को जमानत मिल चुकी है। लेकिन दूसरी FIR में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अब 8-9 महीने बीत चुके हैं। इस वजह से मेरे क्लाइंट की जेल से रिहाई में देरी हो रही है। हमने सुप्रीम कोर्ट में यह मुद्दा उठाने के लिए अपील की, लेकिन जजों ने कहा कि हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसलिए अभी कुछ नहीं होगा। अगर आवश्यक हुआ तो हम बाद में सुप्रीम कोर्ट फिर जाएंगे। पहले देखेंगे कि हाई कोर्ट क्या कहती है।”
मामले का वर्तमान परिदृश्य
इस फैसले के बाद शेख शाहजहां को जेल में रहना होगा और उनकी जमानत प्रक्रिया फिलहाल हाई कोर्ट पर निर्भर होगी। Sandeshkhali केस में अब हाई कोर्ट की कार्रवाई ही अंतिम दिशा तय करेगी।
Read More : Shah Rukh Khan: King Khan का नया सरप्राइज: ‘मन्नत’ के बजाय इस जगह फैंस से मिले SRK, Video Viral
