Suresh Raina: बेटिंग ऐप प्रमोशन मामले में फंसे सुरेश रैना, ईडी के सामने पेश होकर दे रहे जवाब

Chandan Das
Raina

Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से मशहूर रैना को बेटिंग ऐप 1xBet के प्रमोशन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया था। 12 अगस्त 2025 को भेजे गए समन के बाद आज वह दिल्ली स्थित ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे।

ईडी की रडार पर सुरेश रैना

सुरेश रैना पर आरोप है कि उन्होंने उस बेटिंग ऐप का प्रचार किया था, जिसे भारत सरकार ने बैन कर रखा है। 1xBet और Parimatch जैसे ऐप्स को कुछ समय पहले देश में अवैध घोषित किया गया था। इन ऐप्स के प्रमोशन को लेकर ईडी ने कई मशहूर चेहरों को समन भेजा है और रैना इस जांच में पहला बड़ा नाम बने हैं। सूत्रों के मुताबिक, ईडी सिर्फ बेटिंग ऐप प्रमोशन तक ही जांच सीमित नहीं रख रही है, बल्कि इस मामले से जुड़े हवाला ट्रांजैक्शन पर भी नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि रैना से पूछताछ के दौरान उनसे पैसों के लेनदेन और विदेशी कंपनियों से हुए करारों को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं।

युवराज और हरभजन भी हो सकते हैं तलब

इस केस में सुरेश रैना के अलावा दो अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी ईडी की रडार पर हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भी ऐसे ही बेटिंग ऐप्स के विज्ञापन किए थे, और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें भी जल्द समन भेजा जा सकता है। ईडी की इस जांच में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई बड़े नाम सामने आए हैं। बैन किए गए बेटिंग ऐप्स के प्रमोशन के लिए भारी भरकम रकम दी गई थी, जिसे लेकर कई कलाकारों को अब कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ रहा है।

हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप में दिखे थे रैना

सुरेश रैना हाल ही में विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस टीम के लिए खेलते नजर आए थे। मैदान पर सक्रिय रहते हुए भी अब उन्हें कानूनी मोर्चे पर कड़ी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में सुरेश रैना जैसे बड़े खिलाड़ी का नाम सामने आना क्रिकेट जगत के लिए बड़ा झटका है। ईडी की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, लेकिन इससे साफ है कि भारत में बैन किए गए प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन अब मशहूर हस्तियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। सुरेश रैना की पेशी इस मामले में एक बड़ा घटनाक्रम है और इससे आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Read More : T20 Cricket: टी-20 में डेविड वॉर्नर ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टॉप-5 रन स्कोरर्स में शामिल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version