Saif Ali Khan पर हमले का संदिग्ध हिरासत में, एक्टर की हालत में सुधार, ICU से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट

Saif Ali Khan को ICU से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Mona Jha
Saif Ali Khan पर हमले का संदिग्ध हिरासत में
Saif Ali Khan पर हमले का संदिग्ध हिरासत में

Saif Ali Khan Attack:बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब ढाई बजे उनके घर में घुसकर हमला किया गया। हमले के बाद, सैफ को तत्काल लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर की हालत अब स्थिर है और उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। सैफ की सेहत में सुधार हो रहा है और अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हमले के दौरान सैफ को चाकू से केवल 2 मिलीमीटर का ही घाव हुआ था, अगर चाकू थोड़ी और गहराई में जाता, तो उनकी स्पाइन पर गंभीर असर पड़ सकता था। फिलहाल सैफ को एक हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई है और 2-3 दिन में उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज किया जा सकता है।

लीलावती हॉस्पिटल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे और इस दौरान उनके साथ उनका बेटा तैमूर भी मौजूद था।

Read more :Saif Ali Khan: अभिनेताओं ने क्यों नहीं दी सैफ अली खान को सहानुभूति? बॉलीवुड रहा मौन…..

बांद्रा पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया

सैफ अली खान पर हमले के बाद, मुंबई की बांद्रा पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास नजर आया था, और उसे उसी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह सामने आया कि हमलावर सैफ के घर की छठी मंजिल से रात ढाई बजे नीचे उतरा था।

सैफ पर हमले के दौरान उनके शरीर के 6 हिस्सों में चाकू लगा था, जिसमें गला, पीठ, हाथ और सिर शामिल थे। सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था, जिसे सर्जरी कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने चाकू के टुकड़े को अपने कब्जे में ले लिया है, जो अब सबूत के तौर पर इस्तेमाल होगा।

Read more :saif ali khan attacked: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, हाउस हेल्पर ने पुलिस को दी पूरी जानकारी..

आरोपी का मकसद

यह हमला सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुआ था। कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप (लीमा) मौजूद थी, जिसे हमलावर ने पकड़ लिया था। उसकी चीखें सुनकर सैफ कमरे में पहुंचे और तभी हमलावर ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद घायल हाउसकीपर को भी लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

हमलावर ने बच्चों की देखभाल करने वाली मेड से एक करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस के मुताबिक, हमले के वक्त घर में तीन महिला और तीन पुरुष नौकर मौजूद थे। जब हमलावर ने मेड से पैसे की मांग की, तो सैफ ने हस्तक्षेप किया और आरोपी के साथ हाथापाई शुरू हो गई। हमले के बाद, सैफ को लेकर उनकी बहन सारा अली खान और भाई इब्राहिम ने अस्पताल जाने का प्रयास किया, लेकिन घर में कोई ड्राइवर नहीं था। अंत में, सैफ को ऑटो में अस्पताल ले जाया गया।

Read more :Saif Ali Khan के ऊपर हुए जानलेवा हमले पर राजनीतिक हस्तियों ने जताई चिंता,फडणवीस सरकार पर कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल

आगे की जांच और सुराग

पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। यह घटना काफी चौंकाने वाली है, और अधिकारियों ने हमलावर के मकसद और सैफ पर हमले के कारणों को लेकर गहन जांच शुरू कर दी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version