Gateway of India के पास नाव में घूम रहे थे संदिग्ध,पूछताछ जारी..

Mona Jha

Gateway of India : Mumbai के गेट वे ऑफ इंडिया के पास तब हड़कंप मच गया जब वहां तीन संदिग्ध लोग छोटी नाव में घूम रहे थे। दरअसल Mumbai में 2008 में आतंकी हमले के बाद से लोगों के मन में डर सा बैठ गया,क्योंकि इस हमले में कितनों ने अपनी जान गवा दी थी। तो लाजमी है की अगर कोई नाव उस रास्ते से आए जहां से हमलावर आतंकी आए थे तो हड़कंप मचेगा।वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ये तीन संदिग्ध लोग छोटी नाव में यहां घूम रहे थे, इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ये नाव कुवैत का है।

Read more : दिल्ली के सभी बॉर्डर पर हाई अलर्ट,संसद घेराव करेंगे किसान, चिल्ला बॉर्डर बंद करने की दी चेतावनी

“नाव पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला”

वहीं गेटवे ऑफ इंडिया पर लंगर डालने के बाद नाव की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि – ” प्रथम दृष्टया, नाव पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, उन्होंने बताया कि तीनों तमिलनाडु के रहने वाले हैं।”वहीं तीनों व्यक्तियों की पहचान तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के मूल निवासियों के रूप में की गई है। वे फिलहाल कोलाबा पुलिस स्टेशन में पुलिस हिरासत के में हैं।

Read more : 7 साल के बाद UP में राहुल और अखिलेश यादव की दिखेगी जोड़ी,स्वीकार किया निमंत्रण..

मुंबई हमले के आतंकी भी इसी रूट से आए थे..

आपको बता दें कि अधिकारी ने बताया है कि- ” उन्हें कुवैत ले जाने वाले एजेंट ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जिसके बाद वे वहां से भाग गए। और वो ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर पहुंचने पर नौका की तलाशी ली गई। वहीं उन्होनें आगे बता कि- “यहां कोलाबा पुलिस ने अवैध रूप से प्रवेश करने पर पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version