T20 Cricket: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर अपने नाम कर लिया है। हाल ही में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए इस फॉर्मेट में टॉप-5 रन स्कोरर्स की सूची में अपनी जगह बना ली है। वॉर्नर अब पांचवें स्थान पर हैं और उनसे केवल पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक आगे हैं, जिनसे वह सिर्फ 27 रन पीछे हैं।
Read More: Sanju Samson: रयान के लिए टीम छोड़ रहे हैं संजू सैमसन! पूर्व स्टार के धमाके के बाद राजस्थान का इशारा
द हंड्रेड टूर्नामेंट में धमाकेदार पारी से बदला रिकॉर्ड
बताते चले कि, वॉर्नर ने यह उपलब्धि इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान हासिल की। लंदन स्पिरिट की ओर से खेलते हुए उन्होंने 11 अगस्त को मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ 71 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से कोहली का रिकॉर्ड टूट गया। अब वॉर्नर के नाम टी-20 क्रिकेट में 13,545 रन दर्ज हैं, जबकि कोहली 13,543 रन के साथ पीछे रह गए।
टी-20 के टॉप रन स्कोरर्स में क्रिस गेल सबसे आगे
टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 14,562 रन बनाए हैं। उनके बाद कायरन पोलार्ड (13,854 रन), इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (13,814 रन) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (13,571 रन) हैं। वॉर्नर अब पांचवें स्थान पर हैं और उनके पास अगले मैच में मलिक को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका है।
वॉर्नर का टी-20 करियर आंकड़ों में शानदार
वॉर्नर ने अब तक 419 मैचों में 418 पारियों में 36.80 की औसत से कुल 13,545 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 113 अर्धशतक और 8 शतक निकले हैं, जिसमें नाबाद 135 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा उन्होंने 1,388 चौके और 477 छक्के जमाए हैं। वॉर्नर 50 बार नॉटआउट भी रहे हैं, जो उनकी निरंतरता और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
वॉर्नर की फॉर्म से टॉप-4 तक पहुंचने की उम्मीद
यदि वॉर्नर मौजूदा फॉर्म में खेलते रहे, तो बहुत जल्द वह न सिर्फ शोएब मलिक को पीछे छोड़ देंगे, बल्कि पोलार्ड और हेल्स के आंकड़ों के करीब भी पहुंच सकते हैं। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ने टी-20 क्रिकेट में उन्हें एक विशिष्ट स्थान दिला दिया है और आने वाले समय में यह रैंकिंग और भी रोमांचक होने की संभावना है।
Read More: Team India से बाहर हो सकते हैं पंत और जायसवाल? एशिया कप से पहले बढ़ी टेंशन