T20 World Cup 2026: इटली ने रचा इतिहास, भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मारी एंट्री

Neha Mishra
T20 World Cup 2026
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: इटली क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। क्रिकेट की दुनिया में शायद ही किसी ने सोचा हो कि इटली जैसी टीम T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जगह बना सकती है। लेकिन अब यह सपना हकीकत बन चुका है। इटली ने 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में होने वाले पुरुष T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह उपलब्धि क्रिकेट के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जैसी है।

Read more: Gautam Gambhir: पारिवारिक विवाद में गंभीर ने फिर साधा कोहली पर निशाना! कहा-‘हम छुट्टियां मनाने विदेश नहीं जाते’

भारत-श्रीलंका करेंगे मेजबानी

2026 का T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में आयोजित होगा, जो कि फरवरी से मार्च के बीच खेला जाएगा। यह दूसरी बार है जब दोनों देश मिलकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेज़बानी करेंगे। टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है।

नीदरलैंड्स ने भी मारी बाज़ी

इटली के साथ-साथ नीदरलैंड्स की टीम ने भी 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इन दोनों टीमों की एंट्री के साथ अब टूर्नामेंट में कुल 15 टीमें तय हो चुकी हैं।

अब तक ये 15 टीमें हो चुकी हैं क्वालीफाई

2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 15 टीमें अब तक क्वालीफाई कर चुकी हैं:

  1. भारत (मेजबान)
  2. श्रीलंका (मेजबान)
  3. अफगानिस्तान
  4. ऑस्ट्रेलिया
  5. दक्षिण अफ्रीका
  6. बांग्लादेश
  7. इंग्लैंड
  8. अमेरिका (यूएसए)
  9. वेस्टइंडीज
  10. आयरलैंड
  11. न्यूजीलैंड
  12. पाकिस्तान
  13. कनाडा
  14. नीदरलैंड्स
  15. इटली

अब केवल 5 टीमों का चयन बाकी है जो आगामी क्वालिफायर टूर्नामेंट्स के जरिए तय होंगी।

Read more: Radhika Yadav Murder Case: पिता ने ही उतार दिया मौत के घाट, जानिए हत्या के पीछे की पूरी कहानी…

2026 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट कैसा होगा?

इस बार वर्ल्ड कप 2024 के फॉर्मेट की तर्ज पर खेला जाएगा। कुल 20 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा जाएगा, जिसमें हर ग्रुप में पांच-पांच टीमें होंगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version