T20 World Cup 2026: क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और टूर्नामेंट की शुरुआत 8 फरवरी से होने की संभावना जताई जा रही है। इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा, जो 15 फरवरी को खेले जाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, यह मैच किसी भारतीय मैदान पर नहीं, बल्कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित किया जाएगा।
भारत-पाकिस्तान भिड़ंत पर सबकी निगाहें
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से रोमांच और भावनाओं से भरे रहे हैं। हाल के एशिया कप में दोनों टीमों के बीच तनावपूर्ण माहौल साफ दिखाई दिया था। पुलवामा हमले के बाद से दोनों देशों के क्रिकेट संबंध ठंडे पड़े हैं। इसी वजह से इस बार भी दोनों टीमों को न्यूट्रल वेन्यू (Colombo) पर आमने-सामने लाने का फैसला लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा जबकि भारत अपने अधिकतर मैच घरेलू मैदानों पर खेलेगा। केवल भारत-पाकिस्तान मैच को कोलंबो में शिफ्ट किया गया है ताकि सुरक्षा और राजनीतिक माहौल पर किसी तरह का असर न पड़े।
20 टीमें, 4 ग्रुप नया फॉर्मेट
आईसीसी के प्रारंभिक ड्राफ्ट के अनुसार, इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में पांच टीमें होंगी। इसके बाद शीर्ष आठ टीमें सुपर आठ चरण में पहुंचेंगी। दो ग्रुपों में चार-चार टीमों के बीच मुकाबले होंगे और अंत में सेमीफाइनल व फाइनल खेले जाएंगे।भारत के सात मैच तय माने जा रहे हैं – पाँच ग्रुप मैच और दो सुपर आठ मैच। इनमें से सिर्फ एक मुकाबला (पाकिस्तान के खिलाफ) देश से बाहर खेला जाएगा।
ICC की बैठकों में होगा फाइनल फैसला
ICC की 30 अक्टूबर को महिला समिति की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें भारत के क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारी भी शामिल होंगे। इसके अलावा नवंबर के पहले सप्ताह में आईसीसी की एक और बैठक होगी, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप के पूरा शेड्यूल और वेन्यू लिस्ट पर मुहर लगाई जाएगी। उम्मीद है कि मध्य नवंबर तक आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
भारत-पाकिस्तान मैच से मिलेगी रिकॉर्ड TRP
क्रिकेट जगत में यह माना जाता है कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला किसी भी विश्व कप फाइनल से बड़ा होता है। इस मैच की टीआरपी और व्यूअरशिप हर बार नए रिकॉर्ड बनाती है। पिछली बार की तरह इस बार भी ब्रॉडकास्टर इस मैच को लेकर खास तैयारी कर रहे हैं। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार हुआ, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज़ 8 फरवरी से होगा और भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। अंतिम कार्यक्रम अगले कुछ हफ्तों में जारी होगा। क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला निश्चित तौर पर साल 2026 की सबसे बड़ी रोमांचक भिड़ंत साबित होगा।
Read More: IND vs AUS 2nd ODI: विराट कोहली फिर हुए ‘डक’ आउट! रोहित ने संभाली डूबती पारी, बनाया खा रिकॉर्ड

