Tahawwur Rana Mumbai Attack:मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के एक अहम आरोपी तहव्वुर राणा ने पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। बत दें कि राणा ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई का भरोसेमंद एजेंट था। उसने यह भी माना है कि मुंबई हमला पूरी तरह से पाकिस्तान की निगरानी में प्लान किया गया था, और इसमें उसकी अहम भूमिका रही थी।
Read more :AP EAMCET Counselling 2025: कैसे करें आवेदन, कब होगा सीट अलॉटमेंट? जानिए पूरी डिटेल
तहव्वुर राणा ने बताया खुद को पाक सेना का भरोसेमंद एजेंट
वहीं इस पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा ने कहा कि वह पाकिस्तानी आर्मी के लिए वर्षों से काम कर रहा था और उसे खाड़ी युद्ध के दौरान सऊदी अरब में भी तैनात किया गया था। उसने स्वीकार किया कि वह लश्कर-ए-तैयबा के पाक स्थित ट्रेनिंग सेंटर में कई बार गया और वहां से आतंकी गतिविधियों की बाकायदा ट्रेनिंग ली।
Read more :Israel – Yemen War: इजरायल ने यमन के तीन बंदरगाहों और बिजली संयंत्रों पर किया हमला
हमले से पहले मुंबई की कई जगहों पर किया था रैकी
तहव्वुर राणा ने खुलासा किया कि मुंबई हमले से पहले वह भारत के कई प्रमुख स्थानों पर गया था। इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) भी शामिल है, जहां आतंकी हमले में सबसे ज्यादा जानें गई थीं। उसने बताया कि हमले की तैयारी के लिए उसे पाकिस्तान से कई निर्देश मिले थे और आईएसआई की निगरानी में यह पूरी साजिश रची गई थी।
9 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेगा तहव्वुर राणा
फिलहाल तहव्वुर राणा को एनआईए की कस्टडी में रखा गया है और वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ा दी है। पिछली सुनवाई सुरक्षा कारणों से वर्चुअल मोड में हुई थी, जिसमें राणा के वकील ने उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी। कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से 9 जून तक हेल्थ स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।
डेविड हेडली से था करीबी रिश्ता
तहव्वुर राणा का नाम आतंकी डेविड हेडली के साथ भी जुड़ा हुआ है। हेडली ने अमेरिका में अपनी पूछताछ में राणा का जिक्र करते हुए बताया था कि वे दोनों अच्छे दोस्त थे और साथ मिलकर उन्होंने मुंबई में हमला करने की साजिश रची थी। डेविड हेडली ने भारत में कई जगहों की रैकी की थी, जिसकी जानकारी उसने राणा को दी थी।