Tamil Nadu : दहेज में 70 लाख की वोल्वो कार, करीब एक किलो सोना दिया गया। इसके बाद भी ससुराल वाले दुल्हन को संतुष्ट नहीं कर पाए। लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान दुल्हन ने शादी के 2 महीने के अंदर ही आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज घटना तमिलनाडु के तिरुपुर इलाके में हुई।
दहेज को लेकर प्रताड़ि
मालूम हो कि कविन कुमार ने इसी साल अप्रैल में 27 साल की रिधन्या से शादी की थी। व्यवसायी परिवार की बेटी रिधन्या के लिए परिवार ने दूल्हे के लिए दहेज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कविन को कई कीमती सामान के साथ ही 70 लाख की वोल्वो कार, 800 ग्राम सोना और कई अन्य सामान दहेज में दिया गया। कथित तौर पर शादी के महज 10 दिन बाद ही रिधन्या के ससुराल वालों ने और दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यह दिन-ब-दिन बदतर होता गया।
ऐसे में रविवार को रिधन्या पूजा-अर्चना करने के बहाने कार लेकर मंडीपलायम के एक मंदिर में गई। रास्ते में उसने एक जगह कार रोकी और जहरीली गोलियां खा लीं। काफी देर तक संदिग्ध हालत में कार खड़ी देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर कार से रिधन्या का शव बरामद किया। सूत्रों के अनुसार, मौत से पहले युवती ने अपने पिता को 7 ऑडियो संदेश भेजे थे।
पति समेत सास-ससुर गिरफ्तार
इनमें उसने दहेज की मांग को लेकर अपने ससुराल वालों और पति द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी। उसने अपने पिता से इस कृत्य के लिए माफी भी मांगी थी। इस मौत की जांच करते हुए पुलिस ने मृतका के पति समेत सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा आरोपियों को लाने के दौरान रिधन्या के परिजनों ने सरकारी अस्पताल में धरना भी दिया।
Read More : Kolkata Rape Case : कस्बा गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग! SC ने दी अनुमति

