Tariff War: ट्रंप को ड्रैगन का मुंहतोड़ जवाब, अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ

Yuraj Singh
Donald Trump And Xi Jinping
Donald Trump And Xi Jinping

US-China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच बिना बम-बारूद के जंग छिड़ी हुई है। दरअसल दोनों देश एक-दूसरे पर भारी भरकम टैरिफ लगा रहे हैं। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। अब इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 84 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

ट्रंप ने चीन पर लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ

आपको बता दें कि अमेरिका ने चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ की दरों को तीन बार बढ़ाया है। पहले अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सामान पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इसके बाद ट्रंप ने चीन पर लगने वाले टैरिफ की दरों में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी की।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन ने टैरिफ वापस नहीं लिया तो वहां से आने वाले सामान पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इस तरह अब अमेरिका चीन से इंपोर्ट होने वाले सामान पर कुल 104 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है।

चीन ने भी दो बार बढ़ाया टैरिफ

अमेरिका की ओर जारी ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, चीन पहले से उसके सामान पर 67 फीसदी का टैरिफ लगा रहा था। इसके बाद अमेरिका ने टैरिफ में बढ़ोतरी की तो जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर भारी भरकम टैरिफ ठोक दिया। अब चीन ने भी अपनी तरफ से अतिरिक्त 34 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इस तरह अब चीन भी अमेरिका से इंपोर्ट किए जाने वाले सामान पर कुल 101 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है।

ये भी पढ़ें: ट्रंप के Tariff से आई मौज, अमेरिका 2 बिलियन डॉलर कमा रहा हर रोज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version