Tata Group Share: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में टाटा पावर के शेयरों में बीएसई पर करीब 2% की तेजी देखी गई। यह बढ़त कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों की घोषणा के बाद आई है। टाटा पावर ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25% बढ़कर 1,306 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,046 करोड़ रुपये था।
Read More: Gold rate today:10 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट!जानिए क्यों गिर रही है सोने की कीमत
ब्रोकरेज फर्म्स का भरोसा कायम

नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्म्स ने टाटा पावर के स्टॉक पर निवेश की सलाह दोहराई है। एंटिक ब्रोकिंग ने शेयर पर 477 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जिससे स्टॉक में करीब 20% की संभावित तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी की प्रदर्शन संतोषजनक रही है और रिन्यूएबल एनर्जी भविष्य में ग्रोथ का अहम जरिया बनेगी।
रिन्यूएबल सेगमेंट बना टाटा पावर की ताकत
एंटिक ब्रोकिंग का मानना है कि टाटा पावर द्वारा हर साल 2-2.5 गीगावाट रिन्यूएबल क्षमता जोड़ने की योजना, सौर ईपीसी ऑर्डर इनफ्लो, पंप हाइड्रो और न्यूक्लियर पावर प्लांट्स जैसे प्रोजेक्ट्स कंपनी के विकास को गति देंगे। इन सभी कारकों के चलते स्टॉक में मजबूत अपसाइड की संभावना है।
मोतीलाल ओसवाल ने भी दी खरीदारी की सलाह

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी टाटा पावर पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर का टारगेट प्राइस 476 रुपये तय किया है। कोल सेगमेंट को FY24 की बुक वैल्यू के 1.5 गुना, रिन्यूएबल सेगमेंट को FY27 के अनुमानित EBITDA पर 14 गुना और अन्य सेगमेंट्स को PB रेशियो से वैल्यू किया गया है।
नुवामा ने दिखाई सतर्कता
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हालांकि स्टॉक को लेकर सतर्क रुख अपनाया है। उन्होंने टाटा पावर पर ‘Reduce’ रेटिंग जारी रखते हुए 374 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 6% कम है।
2.25 रुपये प्रति शेयर का प्रस्ताव

कंपनी ने एक रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2.25 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 4 जुलाई को प्रस्तावित वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वितरित किया जाएगा।
Read More: Vodafone Idea Share Price:वोडाफोन आइडिया के शेयरों में मामूली गिरावट,निवेशकों में बनी है चिंता
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट विभिन्न ब्रोकरेज हाउस की राय पर आधारित है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम से जुड़ा होता है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना जरूरी है।

