Tata Motors Share Price: 706 रुपये पर लुढ़का टाटा मोटर्स का शेयर, पर CLSA ने दे दी चौंकाने वाली सलाह

Aanchal Singh
Tata Motors Share Price
Tata Motors Share Price

Tata Motors Share Price: मंगलवार, 3 जून 2025 को दोपहर 12:29 बजे तक शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 446.55 अंक या 0.55% गिरकर 80,927.20 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 121.15 अंक या 0.49% टूटकर 24,595.45 पर ट्रेड करता दिखा।

Read More: Apollo Micro Systems Share Price: शेयर बाजार में छाया सन्नाटा, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने किया सबको हैरान

बैंकिंग और आईटी सेक्टर में दबाव

निफ्टी बैंक इंडेक्स 284.80 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 55,618.60 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 231.20 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 36,830.65 पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 134.15 अंकों या 0.25% की बढ़त दर्ज की गई और यह 52,734.09 पर पहुंच गया।

टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट

टाटा मोटर्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 0.76% की गिरावट के साथ 706.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। सुबह ट्रेडिंग के दौरान शेयर 715 रुपये पर ओपन हुआ था और दोपहर 12:29 बजे तक इसका हाई-लेवल 718.35 रुपये और लो-लेवल 705.5 रुपये रहा।

52 सप्ताह के उच्च स्तर से 40% नीचे

टाटा मोटर्स का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,179 रुपये और न्यूनतम स्तर 535.75 रुपये रहा है। यह शेयर अपने उच्च स्तर से 40.1% नीचे है, लेकिन न्यूनतम स्तर से 31.82% की उछाल देखी गई है। बीते 5 वर्षों में कंपनी ने निवेशकों को 620.09% का रिटर्न दिया है।

मार्केट कैप 2.6 लाख करोड़

कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,60,014 करोड़ रुपये है और वर्तमान P/E रेशियो 9.12 है। टाटा मोटर्स पर कुल 71,540 करोड़ रुपये का कर्ज है। बीते 30 दिनों में प्रतिदिन औसतन 1.01 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ है, जो निवेशकों की सक्रियता दर्शाता है।

CLSA ने टाटा मोटर्स को दिया ‘Accumulate’ टैग

CLSA ब्रोकरेज फर्म ने टाटा मोटर्स पर ‘Accumulate’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 805 रुपये तय किया है। मौजूदा भाव 706.25 रुपये से यह 13.98% का संभावित अपसाइड दर्शाता है। इस सिफारिश से निवेशकों में उम्मीदें जगी हैं।

1 साल और YTD परफॉर्मेंस कमजोर

बीते एक साल में टाटा मोटर्स के शेयर में 25.42% की गिरावट आई है, जबकि YTD (साल की शुरुआत से अब तक) आधार पर इसमें 4.52% की गिरावट देखी गई है। हालांकि, तीन साल में यह 64.64% और पांच साल में 620.09% की मजबूत बढ़त दे चुका है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी को निवेश सलाह न माना जाए। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें क्योंकि शेयर बाजार में जोखिम बना रहता है।

Read More: IRFC Share Price: शेयर में 2.54% की तेजी, मंदी के बाजार में दिखाई मजबूती; जानिए कितनी पहुंची कीमत और मार्केट कैप

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version