Tata Power Share Price: सोमवार, 16 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 670.97 अंक या 0.82% की तेजी के साथ 81,789.57 अंकों पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 226.05 अंक या 0.91% की बढ़त के साथ 24,944.65 अंकों तक पहुंच गया। इस तेजी में टाटा पावर कंपनी लिमिटेड का स्टॉक भी 0.61% की मजबूती के साथ 399.65 रुपये पर ट्रेड करता दिखा, जबकि इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 397.2 रुपये था।
Read More:IRFC Share Price:IRFC शेयर प्राइस में उछाल, क्या यह है सही निवेश का मौका?
दिनभर 391.25 से 401.25 रुपये के दायरे में ट्रेड करता रहा शेयर
सोमवार को बाजार खुलते ही टाटा पावर का शेयर 397 रुपये पर ओपन हुआ और दिन के दौरान इसने 401.25 रुपये का उच्चतम स्तर तथा 391.25 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ। दोपहर 3:00 बजे तक यह स्टॉक 399.65 रुपये पर कारोबार करता देखा गया।
52 सप्ताह में 22% की तेजी लेकिन उच्चतम स्तर से 19% नीचे
टाटा पावर के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 494.85 रुपये है, जबकि न्यूनतम स्तर 326.35 रुपये रहा है। मौजूदा भाव से शेयर अपने उच्चतम स्तर से 19.24% नीचे है, लेकिन 52 सप्ताह के निचले स्तर से 22.46% की रिकवरी दिखा चुका है।
मार्केट कैप 1.27 लाख करोड़
टाटा पावर का कुल मार्केट कैप आज 1,27,638 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का मौजूदा PE रेशो 34.1 है, जबकि कंपनी पर 62,866 करोड़ रुपये का कर्ज है। बीते 30 दिनों में औसतन प्रतिदिन 49.67 लाख शेयरों का कारोबार हुआ है।
एक्सपर्ट्स ने दी ‘BUY’ रेटिंग
एक्सिस सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक लक्ष्मीकांत शुक्ला ने टाटा पावर के लिए खरीदारी की सिफारिश की है। उन्होंने शेयर के लिए 430 रुपये का टारगेट और 389 रुपये का स्टॉप लॉस बताया है। शुक्ला के अनुसार स्टॉक ने 200 EMA को फिर से पार किया है और डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना है।
RSI में दिखा बुलिश क्रॉसओवर
शुक्ला ने यह भी बताया कि RSI में बुलिश क्रॉसओवर देखने को मिला है, जो इस बात का संकेत है कि शेयर में खरीदारी की गति बढ़ रही है। यदि शेयर 389 रुपये के स्टॉप लॉस को बनाए रखता है, तो 430 रुपये के टारगेट की ओर बढ़ सकता है।
1 साल में नकारात्मक रिटर्न
पिछले 1 साल में टाटा पावर के शेयर ने -10.52% का नकारात्मक रिटर्न दिया है, लेकिन 3 साल में यह 93.13% और 5 साल में 939.82% की बेमिसाल तेजी दर्ज कर चुका है। YTD आधार पर भी स्टॉक में 1.83% की बढ़त है।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल सूचना के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना आवश्यक है।
Read More:BEL Share Price: निवेशकों के लिए बना ‘नोट छापने’ का मौका, एक्सपर्ट्स ने बताया टॉप PSU स्टॉक