Teacher’s Day: टीचर्स डे वो खास दिन है जब हम अपने जीवन के मार्गदर्शक, गुरुओं को सम्मान देते हैं। गुरु केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की सीख भी देते हैं। हिंदी सिनेमा में भी गुरु-शिष्य के इस रिश्ते को कई बार बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है। इस टीचर्स डे पर हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 बेहतरनी फिल्में, जो पवित्र रिश्ते को याद दिलाएंगी और प्रेरित करेंगी।
Read more: Kiku Sharda Quitting Kapil Show: कीकू शारदा छोड़ रहें ‘The Great Indian Kapil Show’ जानिए सच्चाई
हिचकी

रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म हिचकी 2018 में आई एक प्रेरणादायक कहानी प्रस्तुत करती है। इसमें रानी टूरेट सिंड्रोम नाम न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित एक टीचर की भूमिका निभाती हैं। फिल्म बताती है कि कैसे एक शिक्षक अपनी कमजोरी को ताकत में बदलकर बच्चों के जीवन को सकारात्मक दिशा देता है। यह फिल्म ब्रैड कोहेन की आत्मकथा ‘Front of the Class’ से प्रेरित है। ‘हिचकी’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि आलोचकों से भी खूब सराहना पाई और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
तारे ज़मीन पर
साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ पर आमिर खान ने अहम भूमिका निभाई है, जिसमें उन्होंने एक आर्ट टीचर की भूमिका अदा की है। यह फिल्म एक डिस्लेक्सिक बच्चे ईशान की संघर्षपूर्ण कहानी है, जिसे शिक्षक की मदद से उसका छिपा हुआ टैलेंट निखरता है। फिल्म ने शिक्षा प्रणाली और बच्चों की परवरिश पर गहराई से सवाल उठाए। रिलीज के बाद इसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना मिली और यह भारतीय सिनेमा की क्लासिक्स में शामिल हो गई।
सितारे ज़मीन पर
साल 2025 में आई सितारे ज़मीन पर आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित स्पेनिश फिल्म ‘चैम्पियंस’ का हिंदी रीमेक है। आमिर खान और जेनेलिया देशमुख अभिनीत यह फिल्म एक पूर्व बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जो विशेश जरूरतों वाले खिलाड़ियों की टीम को ट्रेन करता है। 20 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने ₹220 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और दर्शकों के साथ साथ आलोचकों से भी खूब प्रशंसा हासिल की।
सुपर 30
बता दें कि ‘सुपर 30’ एक बायोपिक है, जो साल 2019 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका अदा की थी। यह फिल्म उनकी उस पहल की कहानी बताती है जिसमें वे गरीब बच्चों को IIT की तैयारी मुफ्त में करवाते हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी और ₹30 करोड़ के बजट पर ₹200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बड़ी हिट साबित हुई।
चॉक एन डस्टर
जूही चावला और शबाना आजमी द्वारा अभिनीत फिल्म चॉक एन डस्टर एक ड्रामा है। जो दो शिक्षिकाओं की कहानी कहती है। यह शिक्षिकाएं शिक्षा व्यवस्था में फैली राजनीति, भ्रष्टाचार और लालच के खिलाफ आवाज उठाती हैं। जयंत गिलाटर निर्देशित यह फिल्म 15 जनवरी 2016 को रिलीज हुई थी और शिक्षकों की संघर्षपूर्ण जीवन को पर्दे पर उतारने के लिए सराही गई।

Read more: September 5 Box Office Battle: 5 सितंबर को धमाका! बॉक्स ऑफिस पर होगी फिल्मों की महाभिड़ंत
