Teaching Jobs 2025: ऐसे उम्मीदवार जो काफी समय से सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, ये उनके लिए विशेष खबर हो सकती है। बता दें कि. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को और आगे बढ़ा दिया, जिससे की जो कि जो भी अभ्यर्थी किसी कारण अपना आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो अपनी किस्मत आजमां सकते हैं। आइए जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख क्या है।
Teacher Jobs 2025: टीचर के पदों बंपर भर्ती का ऐलान, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
इतने पदों पर बंपर भर्ती

आपको बता दें कि, इस भर्ती में कुल मिलाकर 14,967 पद शामिल हैं, ऐसे में अब उम्मीदवार 11 दिसंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रशासनिक पदों में असिस्टेंट कमिश्नर के 17, प्रिंसिपल के 227 और वाइस प्रिंसिपल के 58 पद उपलब्ध हैं। टीचिंग कैटेगरी में PGT के 1,483, TGT के 6,215, लाइब्रेरियन के 147 और प्राइमरी टीचर (PRT) के 3,365 पद शामिल हैं।
वहीं नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, ASO, जूनियर ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के 1,155 पद रखे गए हैं। इसके अलावा जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट और MTS के 787 पद भी भरे जाएंगे। इतने बड़े पैमाने पर भर्ती होने से विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं।
Territorial Army Jobs: टेरिटोरियल आर्मी पद पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
हर पद के लिए योग्यता अलग निर्धारित की गई है। असिस्टेंट कमिश्नर के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर्स डिग्री में न्यूनतम 50% अंक और B.Ed होना अनिवार्य है। प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए मास्टर्स, B.Ed और 9 से 12 वर्ष का अनुभव जरूरी है। TGT पदों के लिए संबंधित विषय में बैचलर डिग्री, B.Ed और CTET क्वालिफिकेशन आवश्यक है।
आयु सीमा और सैलरी
बताते चलें कि, भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। वेतनमान की बात करें तो विभिन्न पदों पर मासिक सैलरी 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये तक निर्धारित है। इसके साथ ही कर्मचारियों को DA, HRA, मेडिकल सुविधा, पेंशन और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे यह नौकरी और भी आकर्षक बन जाती है।
Jobs 2025: 10वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए नौकरी का अवसर, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया…
आवेदन फीस
आवेदन शुल्क भी पद और श्रेणी के आधार पर तय किया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 2,800 रुपये फीस देनी होगी, जबकि अन्य श्रेणियों के लिए यह 500 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in या cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- वेबसाइट पर “Apply Now” लिंक पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन कर अपनी पसंद का पद चुनें
- आवश्यक विवरण भरें और शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें। आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना न भूलें।

