IND vs WI 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की धमाकेदार शुरुआत की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से रौंद दिया। यह मुकाबला सिर्फ तीन दिनों में खत्म हो गया, जिससे भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि घरेलू ज़मीन पर उसका दबदबा अटूट है।
31 साल से कायम है भारत का रिकॉर्ड
भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार कई टेस्ट मुकाबलों में एकतरफा मात दी है। पिछले 31 वर्षों से वेस्टइंडीज भारत को टेस्ट में मात नहीं दे पाई है। इस बार भी परिणाम कुछ अलग नहीं रहा। अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही विभागों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा।
भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, तीन शतक
भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। जब वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई, तब भारतीय बल्लेबाजों ने क्लास दिखाया।रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़े।भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।टीम इंडिया को 286 रनों की विशाल बढ़त मिली।
वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन
दूसरी पारी में उम्मीद की जा रही थी कि कैरेबियाई टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।पूरी वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में महज 146 रन पर सिमट गई।कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका।भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और घातक स्पिन-गति मिश्रण से विपक्ष को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
गेंदबाज़ों का जलवा
भारत की जीत में गेंदबाजों की भूमिका निर्णायक रही:जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से कहर बरपाया।रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने स्पिन से वेस्टइंडीज को फंसाया।दोनों पारियों में भारत ने 19 विकेट महज़ 308 रन देकर चटकाए।
इस जीत से भारत ने न सिर्फ सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई, बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 साल पुराना रिकॉर्ड भी बरकरार रखा। टीम इंडिया का प्रदर्शन हर विभाग में बेहतरीन रहा और इससे आने वाले मैचों के लिए भी आत्मविश्वास बढ़ा है।
Read More : CJI BR Gavai का ऐतिहासिक बयान, बोले-‘बुलडोजर से नहीं कानून से चलता है भारत’
