Tej Pratap New Party: बिहार की राजनीति में बड़ा मोड़ तब आया जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने यह ऐलान किया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव जनशक्ति जनता दल नामक नई पार्टी से लड़ेंगे। तेजप्रताप के करीबी बालेंद्र दास ने 2024 में इस पार्टी की स्थापना की थी और लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। अब इस पार्टी को चुनाव आयोग से आधिकारिक मान्यता मिल गई है।
बालेंद्र दास बने अध्यक्ष, प्रतीक चिन्ह बांसुरी
जनशक्ति जनता दल के गठन के समय बालेंद्र दास को पार्टी का अध्यक्ष और प्रशांत प्रताप को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था। पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘बांसुरी’ रखा गया था। इसी नाम और चिन्ह से लोकसभा चुनाव में भाग लिया गया था। सोमवार को इस पार्टी को चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी, जिसके बाद तेजप्रताप ने इसे अपने नाम से रजिस्टर्ड भी करवा लिया।
तेजप्रताप ने खुद रजिस्ट्रेशन कराया, आयोग से की बातचीत
तेजप्रताप यादव खुद चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे और करीब 30 मिनट तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पार्टी का रजिस्ट्रेशन तेजप्रताप यादव ने अपने नाम से कराया है, जिससे यह तय हो गया है कि वे अब इस नई पार्टी के प्रमुख चेहरा बनेंगे।
पहले की थी निर्दलीय लड़ने की घोषणा
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने 26 जुलाई को ऐलान किया था कि वे इस बार महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने उस वक्त ‘टीम तेजप्रताप’ की भी बात की थी, जिसे उन्होंने एक सामाजिक और राजनीतिक प्लेटफॉर्म बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि युवा वर्ग, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों को उठाने वाले ही बिहार में सत्ता में आएंगे।
RJD विधायक के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
महुआ विधानसभा सीट से वर्तमान में राजद के मुकेश कुमार विधायक हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जेडीयू की आशमा परवीन को 13,687 वोटों से हराया था। अब तेजप्रताप इसी सीट से अपने ही दल के विधायक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप यादव इस समय हसनपुर सीट से विधायक हैं, लेकिन अब वे महुआ से अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाएंगे।
तेजप्रताप बोले, विरोधियों को खुजली हो रही है
तेजप्रताप यादव ने अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हमने पहले ही बोल दिया है कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे। अब विरोधियों को खुजली हो रही है, वे बस गाल खुजाते रह जाएंगे।’ उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार राज्य में वही सरकार बनेगी, जो युवा और जन मुद्दों की बात करेगा।
