Tej Pratap Yadav: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर खुलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है,जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर रुप से बिगड़ गई है. इस मुद्दे को लेकर सियासत जोरों पर है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है.बीते सप्ताह में राज्यभर में 17 हत्याओं के मामले सामने आए जिसके कारण आम लोगों में भय का का माहौल है और राजनीतिक हलकों में खलबली मची हुई है. इस बीच पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि, बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार को ठीक से चलाने में असमर्थ साबित हो रहे है. राजधानी पटना में अपराधी खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है.
सरकार और प्रशासन पर लगाए आरोप
इसी कड़ी में आगे तेज प्रताप यादव ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इन अपराधियों के साथ मिलीभगत में शामिल है. साथ ही, उन्होंने भविष्यवाणी की कि यह सरकार बहुत ही जल्द गिरने वाली है.
कानून व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
आपको बता दे कि, बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. इस बीच तेज प्रताप यादव ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बिहार में सुरक्षा का नामोनिशान नहीं बचा. तेज प्रताप ने खुलकर कहा कि वे जब जनता दरबार लगाते हैं तो उन्हें भी डर होता है कि कहीं बम फेंक न दिया जाए या गोली न चलाई जाए.
‘पटना के वीआईपी इलाकों में भी अपराध का बोलबाला’
तेज प्रताप यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा, “पटना के वीआईपी इलाकों में भी गोली चलना आम बात हो गई है. अपराध पूरे राज्य में फैल चुका है. नेता सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा का क्या भरोसा किया जा सकता है.” उन्होंने बताया कि अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं, और सरकार तथा प्रशासन इस पर कोई कड़ा कदम नहीं उठा रहे हैं.
रोजगार के अभाव को बताया अपराध का कारण
तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में अगर रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलें तो अपराधिक छवि वाले लोग भी सुधर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटक बिहार आने से डरते हैं क्योंकि राज्य में हिंसा और गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं. उनका मानना है कि रोजगार सृजन ही बिहार में कानून-व्यवस्था सुधारने का एकमात्र रास्ता है.
तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
तेज प्रताप यादव ने बिहार की मौजूदा सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से ढीली-ढाली हो चुकी है और वह अपने कामकाज में नाकाम है. तेज प्रताप के मुताबिक, अपराधी खुलेआम बिहार की राजधानी पटना में राज कर रहे हैं और सरकार के लोग इस स्थिति से अनभिज्ञ या लिप्त हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनाव के बाद यह सरकार जल्द ही गिर जाएगी.
राष्ट्रीय जनता दल से अलगाव के बाद भी तेज प्रताप की सक्रिय राजनीति
हालांकि कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पिता लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है, बावजूद इसके तेज प्रताप अपनी राजनीतिक गतिविधियों से पीछे हटे नहीं हैं. वे लगातार अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं.