Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव अब पायलट बनने जा रहे हैं। बता दें कि उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा तेजप्रताप यादव सहित 18 प्रत्याशियों को सफल घोषित कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर तेज प्रताप यादव पायलट बनेंगे तो वाणिज्य पालयलट का पद संभालेंगे। ये बात सामने आ रही है कि हमेशा से ही एविएशन क्षेत्र में तेज प्रताप यादव की दिलचस्पी देखी गई है। कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स को पूरा करने के बाद तेज प्रताप यादव के पास एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का एक अच्छा अवसर मिलेगा।
Read more: KPIT Share Price: शेयर में गिरावट, CareSoft डील के बावजूद बाज़ार संदेहपूर्ण!
कुछ दिनों पहले ही दी थी जानकारी…
कुछ दिन पहले जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और इसके जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था, तब तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया (एक्स) अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में वे पायलट की वर्दी में नजर आ रहे थे। उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की थी कि अगर उनकी पायलट ट्रेनिंग देश की सेवा में आ सकती है, तो वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
PM मोदी से की थी इस बीत की अपील…
तेज प्रताप यादव की पायलट यूनिफॉर्म वाली पोस्ट पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर साझा की, जिसमें वे एक विमान के अंदर बैठे हुए नजर आए। इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे एक प्रशिक्षित पायलट हैं और देश की सेवा के लिए तैयार हैं। उन्होंने इच्छा जताई कि उन्हें सीमा पर जाकर सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दुश्मनों का सामना करने का मौका दिया जाए ताकि वे भी भारत माता की सेवा कर सकें।
इंटरव्यू देकर हासिल किया ये रैंक…
बताया जा रहा है कि उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने हाल ही में एक आधिकारिक पत्र जारी किया है, जिसमें बिहार के विधायक तेज प्रताप यादव को कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स में दाखिला देने की मंजूरी दी गई है।तेज प्रताप यादव ने इससे पहले प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) और CPL कोर्स के लिए इंटरव्यू दिया था, जिसमें वे सफल हुए। अब निदेशालय ने इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल है।
उन्हें अब बिहार उड्डयन संस्थान में दाखिला मिलेगा, जहां वे अपने पायलट प्रशिक्षण की अगली प्रक्रिया पूरी करेंगे।