Bihar Politics 2025: बिहार में महुआ के एक राजनीतिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अपमानजनक नारे लगाने का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब तेज प्रताप यादव ने इस मामले पर साफ और सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि किसी की भी मां मां होती है और उन्हें अपमानित करना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए।
तेज प्रताप यादव ने कही यह बात
तेज प्रताप यादव ने रविवार को कहा, “हमने पहले भी कहा है और आज भी कह रहे हैं कि मां तो मां होती है। मां अपनी संतान को नौ महीने कोख में रखती है। जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्द कहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।”
महुआ के विधायक मुकेश रोशन पर भी निशाना
तेज प्रताप ने महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन को भी लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर मुकेश रोशन को जेल नहीं भेजा गया तो जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन करेगा। हम केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि आरोपी विधायक को जेल भेजा जाए।”
मामला क्या है?
यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के तहत महुआ में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सभा में कुछ लोग, जिनके हाथ में आरजेडी के झंडे थे, प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द नारे लगाने लगे। हालांकि तेजस्वी यादव मंच पर थे, लेकिन उन्होंने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सभा में बीजेपी के खिलाफ भी नारे लगाए गए, लेकिन उन पर ज्यादा ध्यान नहीं गया।
वायरल हुआ वीडियो और BJP का हमला
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द सुनाई दे रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही बीजेपी के नेता, मंत्री और विधायक आरजेडी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला कर रहे हैं। बीजेपी का आरोप है कि यह सब पार्टी की सहमति से हो रहा है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
तेज प्रताप यादव का राजद और परिवार पर रुख
हालांकि तेज प्रताप यादव ने अपने बड़े भाई और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन वे पिछले समय से पार्टी और परिवार से अलग होकर अपनी अलग राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं। वे कई बार राजद और इसके नेताओं पर आलोचनात्मक टिप्पणियां कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की मां के प्रति अपमानजनक भाषा का मामला बिहार की सियासत में एक बड़ा मुद्दा बन गया है। तेज प्रताप यादव का सख्त रुख इस विवाद को और बढ़ावा देगा। महुआ विधायक मुकेश रोशन के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग से यह मामला और अधिक गर्माता नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में बिहार की राजनीतिक हलचल तेज होने की पूरी संभावना है।

