Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है और इस बार सियासी फिजा में नया मोड़ तब आया जब तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में तेज प्रताप खुद भी चुनाव मैदान में उतरेंगे और उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी घोषित की है।
तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं, जिन्हें इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की नींव रखी और अब 2025 के विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत से उतरने का संकेत दे दिया है।
तेज प्रताप ने खोला सियासी मोर्चा, महुआ से लड़ेंगे चुनाव
तेज प्रताप ने महुआ सीट का चयन कर सियासी जानकारों को चौंका दिया है। वर्ष 2020 के चुनाव में उन्होंने हसनपुर सीट (समस्तीपुर जिला) से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वे अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र की बजाय महुआ को तरजीह दे रहे हैं।
जानिए कौन-कौन होंगे JJD के उम्मीदवार
जनशक्ति जनता दल द्वारा घोषित पहली सूची में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, वे इस प्रकार हैं: महनार: जय सिंह राठी, हिसुआ: रवि राज कुमार,शाहपुर: मदन यादव,पटना साहिब: मीनू कुमारी, मनेर: शंकर यादव, बेलसन: विकास कुमार कवि,बख्तियारपुर: गुलशन यादव,बिक्रमगंज: अजीत कुशावाहा,जगदीशपुर: नीरज राय,अत्री: अविनाश,वजीरगंज: प्रेम कुमार,बेनीपुर: अवध किशोर झा,दुमाओ: दिनेश कुमार सूर्या,गोविंदगंज: आशुतोष,मधेपुरा: संजय यादव,नरकटियागंज: तौरीफ रहमान,बरौली: धर्मेंद्र क्रांतिकारी,कुचायकोट: ब्रज बिहारी भट्ट, बनियापुर: पुष्पा कुमारी, मोहिउद्दीन नगर: सुरभि यादव।
RJD से निष्कासन के बाद नई राह
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को इस साल राष्ट्रीय जनता दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए जनशक्ति जनता दल की स्थापना की। अब वे अपने दम पर 2025 के चुनावी रण में उतर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव की नई पार्टी का यह कदम बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है। 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा और खुद महुआ से चुनाव लड़ने का फैसला यह दर्शाता है कि तेज प्रताप अब पूरी तरह से स्वतंत्र राजनीतिक अस्तित्व स्थापित करने की दिशा में बढ़ चुके हैं। आने वाले चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता जनशक्ति जनता दल को कितना समर्थन देती है।
Read More : Trump Controversy Israel: इजराइली संसद में डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के दौरान हंगामा, दो सांसदों ने किया विरोध


