Bihar Election : तेजस्वी के गढ़ राघोपुर में तेज प्रताप की जनसभा, RJD पर लगाए ‘जयचंद’ के आरोप

बिहार के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरकर सियासी हलचल मचा दी है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने तेजस्वी को 'नादान' बताया और कहा कि पार्टी से बड़ी जनता होती है।

Chandan Das
xcvsdz

Bihar Election : वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट इस बार राजनीतिक हलचल से गूंज रही है। यहां तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं, वहीं तेज प्रताप यादव ने सोमवार (3 नवंबर, 2025) को राघोपुर से अपने पार्टी प्रत्याशी प्रेम कुमार के समर्थन में जनसभा की।

तेज प्रताप यादव का तेजस्वी यादव पर हमला

जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग “हरे झंडे वाली फर्जी पार्टी” के पीछे न फंसें और ओरिजिनल लालू यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल को ही समर्थन दें। तेज प्रताप ने अपने भाषण में जनता की अहमियत को भी रेखांकित किया। उनका कहना था, “कुछ लोग जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टी सब कुछ होती है। लेकिन हम कहेंगे कि जनता सब कुछ होती है। जनता ही पार्टी बनाती है और बिगाड़ती है। जनता ही सरकार बनाती है और सरकार चलाती है।”

जनशक्ति जनता दल की लहर का दावा

तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “आज वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा से जनशक्ति जनता दल के हमारे उम्मीदवार प्रेम कुमार जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में हजारों की संख्या में आदरणीय जनता जनार्दन की उपस्थिति यह साबित करती है कि राघोपुर विधानसभा में भी जनशक्ति जनता दल की भारी लहर दौड़ रही है।”

पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, “जनसभा में आए हुए सभी आदरणीय जनता जनार्दन का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार। हमारे लिए महुआ और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता परिवार के समान है। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता मालिक जनशक्ति जनता दल को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। साथ ही हम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा करते हैं कि यहां सभी बुनियादी सुविधाओं सहित बेहतर विकास कार्य करेंगे।”तेज प्रताप ने पोस्ट के जरिए राघोपुर की जनता से अपील की कि 6 नवंबर को ब्लैकबोर्ड चुनाव चिह्न पर अपना वोट देकर प्रेम कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं बल्कि क्षेत्र में विकास और जनता की भलाई करना है।

राजनीतिक परिदृश्य

राघोपुर विधानसभा सीट इस बार सियासी दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के परिवारिक राजनीतिक मतभेद ने इस सीट को विशेष ध्यान देने योग्य बना दिया है। तेज प्रताप यादव की यह जनसभा और जनता के सामने उनके वादे जनशक्ति जनता दल की स्थिति को मजबूती देने की कोशिश मानी जा रही है।

Read More : UP Political News: अखिलेश यादव ने क्यों कहा ‘आईना देखकर आने वाले को हर तरफ बंदर नजर आते हैं’, जानें पूरा विवाद

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version