Tejas Jet Crash: दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल को उनके पैतृक गांव पटियालकर (कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस भावुक क्षण में उनकी पत्नी और खुद विंग कमांडर अफशां ने नम आंखों से अंतिम सलामी दी। यह दृश्य देखकर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं।
Tejas Jet Crash: तेजस जेट क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट की तस्वीर आई समाने
दुबई एयर शो में हुआ था हादसा
21 नवंबर 2025 को दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर शो के दौरान तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट कम ऊंचाई पर नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिसमें नमांश स्याल ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना से वायुसेना और देशभर में गहरा शोक फैल गया।
भारतीय वायुसेना ने दी श्रद्धांजलि

इंडियन एयरफोर्स ने विंग कमांडर स्याल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक समर्पित फाइटर पायलट और अत्यंत पेशेवर अधिकारी थे। उन्होंने अपने उत्कृष्ट कौशल, अदम्य साहस और मजबूत प्रतिबद्धता से देश की सेवा की। सदर्न एयर कमांड ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “विंग कमांडर नमांश स्याल की हिम्मत, हुनर और लगन हमें हमेशा प्रेरित करेगी। देश के लिए उनका समर्पण अविस्मरणीय है। IAF इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ी है।”
Tejas Jet Crash: तेजस जेट क्रैश में पायलट की मौत पर राहुल समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख
परिवार और विरासत
आपको बता दें कि, 34 वर्षीय नमांश स्याल हैदराबाद के एयरबेस पर तैनात थे। परिवार में उनकी पत्नी अफशां, छोटी बेटी आर्या और माता-पिता शामिल हैं। नमांश सैन्य पृष्ठभूमि वाले परिवार से थे, उनके पिता जगन्नाथ भारतीय वायुसेना में सेवाएं दे चुके हैं और बाद में हिमाचल शिक्षा विभाग में शिक्षक रहे। उनकी मां बीना देवी एक गृहिणी हैं। नमांश अपनी एथलेटिक क्षमता, अनुशासन और बेहतरीन सर्विस रिकॉर्ड के कारण वायुसेना में विशेष स्थान रखते थे।
गांव में उमड़ा लोगों का सैलाब
जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पत्नी अफशां का आर्मी सैल्यूट करते हुए अंतिम विदाई देना हर किसी को भावुक कर गया। गांव और आसपास के इलाके में शहीद के सम्मान में शोक और गर्व का माहौल दिखाई दिया।
Tejas: तेजस क्रैश के पीछे क्या थी वजह? रिटायर्ड एयर चीफ ने खोला राज़

