Tejas: एयर शो के वीडियो देखते वक्त पिता को मिली तेजस क्रैश की दर्दनाक खबर, पायलट नमांश स्याल शहीद

दुबई एयर शो में 21 नवंबर को तेजस फाइटर जेट हादसे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए। इस दर्दनाक घटना की खबर उनके पिता को सबसे पहले यूट्यूब पर मिली, जिससे परिवार गहरे सदमे में है।

Nivedita Kasaudhan
Tejas
पिता को मिली तेजस क्रैश की दर्दनाक खबर

Tejas: दुबई एयर शो में 21 नवंबर को हुए तेजस फाइटर जेट हादसे ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल इस दुर्घटना में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर सबसे पहले उनके पिता को यूट्यूब के जरिए मिली, जिसने परिवार की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया।

Tejas: तेजस क्रैश के पीछे क्या थी वजह? रिटायर्ड एयर चीफ ने खोला राज़

पिता को यूट्यूब से मिली दर्दनाक खबर

Tejas
पिता को मिली तेजस क्रैश की दर्दनाक खबर

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी और रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल जगन नाथ स्याल उस समय एयर शो से जुड़े वीडियो यूट्यूब पर देख रहे थे। अचानक उन्हें तेजस के क्रैश की खबर दिखाई दी। यह वही शो था जिसमें उनके बेटे नमांश हिस्सा ले रहे थे। कुछ ही देर बाद छह वायुसेना अधिकारी उनके घर पहुंचे और उन्हें इस दुखद घटना की पुष्टि हुई।

जगन नाथ स्याल ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही बेटे से बात की थी। नमांश ने उनसे कहा था कि उनकी परफॉर्मेंस टीवी या यूट्यूब पर जरूर देखना। लेकिन अगले ही दिन उन्हें बेटे की शहादत की खबर मिली।

परिवार की स्थिति

नमांश का परिवार इस समय कोयंबटूर में रह रहा है। उनकी पत्नी कोलकाता में ट्रेनिंग कर रही हैं, जबकि माता-पिता पिछले दो हफ्तों से अपनी सात साल की पोती आर्या की देखभाल कर रहे थे। बेटे की शहादत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मां वीना स्याल इस घटना से पूरी तरह टूट चुकी हैं। अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया में करीब दो दिन लग सकते हैं।

नमांश स्याल का करियर

नमांश स्याल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डलहौजी, आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट, धर्मशाला और सैनिक स्कूल सुजानपुर तीरा से की। इसके बाद उन्होंने NDA से पास होकर 2009 में भारतीय वायुसेना में प्रवेश किया। पिता बताते हैं कि नमांश पढ़ाई में बेहद होनहार था और हमेशा बड़े सपने देखकर उन्हें पूरा करने का जुनून रखता था।

उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें वायुसेना में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया। लेकिन तेजस हादसे ने उनके जीवन को अचानक समाप्त कर दिया और देश ने एक साहसी योद्धा खो दिया।

Tejas
पिता को मिली तेजस क्रैश की दर्दनाक खबर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नमांश स्याल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुबई एयर शो में तेजस दुर्घटना में वीर सपूत की शहादत बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने एक कर्तव्यनिष्ठ और साहसी योद्धा खो दिया है। कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर हेमराज बैरवा ने भी परिवार को सांत्वना दी और कहा कि प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है।

Tejas Jet Crash: तेजस जेट क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट की तस्वीर आई समाने

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version