Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। रविवार को आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दावा किया कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और 14 नवंबर को कलम और रोजगार वाली सरकार बनने जा रही है।तेजस्वी ने कहा, “6 तारीख को पहले चरण में हम लोगों ने भारी बढ़त बना ली थी। 11 तारीख को दूसरे चरण में भी जनता का पूरा समर्थन हमें मिलेगा। इस सरकार का जाना तय है।” उन्होंने आगे कहा कि “14 तारीख को एक ऐसी सरकार बनेगी जो कलम, रोजगार और सम्मान की बात करेगी, न कि झूठे वादों की।”
मुकेश सहनी से मतभेद की खबरों को किया खारिज
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मतभेद की खबरों पर तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा“अरे छोड़िए इन सब चीजों को… जनता हमारे साथ खड़ी है। 14 तारीख को इन लोगों का जाना है। हम लोग एकजुट हैं और बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है।”तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल एक समान लक्ष्य के लिए लड़ रहे हैं “बेरोजगारी खत्म करना, शिक्षा को मजबूत करना और विकास को गति देना।”
कर्मचारियों और जीविका दीदियों के समर्थन का दावा
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें राज्य के सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, नर्सों और पुलिसकर्मियों का पूरा समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा, “सभी वर्ग हमारे साथ हैं, क्योंकि अब जनता ठान चुकी है कि बिहार को नई दिशा देनी है। लोग जान चुके हैं कि बीजेपी-जेडीयू की सरकार ने सिर्फ वादे किए, काम नहीं किया।”
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा “मैं एक बड़ा सवाल उठाना चाहता हूं आखिर चुनाव आयोग यह क्यों नहीं बता रहा कि कितनी महिलाओं और पुलिसकर्मियों ने वोट किया? यह डेटा सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा?”उन्होंने समस्तीपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए, और मतदान पर्चियों में गड़बड़ियां सामने आईं। तेजस्वी ने आयोग से इस पर पारदर्शी स्पष्टीकरण देने की मांग की।
तेजस्वी का दावा – जनता का मूड साफ है
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब बदलाव की लहर है और जनता हर वर्ग से उनका समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा “पहले चरण के बाद ही सबको समझ में आ गया कि जनता इस बार महागठबंधन के साथ है। अब 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण में भी हम भारी जीत दर्ज करेंगे।”उन्होंने आगे कहा कि “14 नवंबर को जनता रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर नई सरकार चुनेगी।”तेजस्वी यादव के इन बयानों ने बिहार की चुनावी सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। जहां एक ओर वे रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर जनता से सीधे जुड़ाव की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर उन्होंने राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है।
Read More: Tejashwi Yadav on Bihar Chunav: तेजस्वी यादव ने परिवार संग किया मतदान,कहा-‘बदलाव के लिए वोट करें’
