Mokama Murder Case: मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है। गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) की शाम पटना एयरपोर्ट पर राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य में बढ़ती हिंसा को लेकर नीतीश कुमार सरकार और एनडीए गठबंधन पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाएं दर्शाती हैं कि बिहार किस दिशा में जा रहा है।
तेजस्वी बोले – “हम कभी हिंसा के पक्षधर नहीं रहे”
तेजस्वी यादव ने कहा “चुनाव में हिंसा की कोई जरूरत नहीं है। हम कभी हिंसा के पक्षधर नहीं रहे। अभी आचार संहिता लागू है, फिर भी कुछ लोग बंदूक और गोली लेकर घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री 30 साल पुरानी बातें करते हैं, लेकिन 30 मिनट पहले क्या हुआ, ये नहीं बताते।”तेजस्वी ने सीवान में एएसआई की हत्या और मोकामा में दुलारचंद यादव की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा “आज एक एएसआई को सीवान में गला रेतकर मार दिया गया, दुलारचंद यादव की हत्या मोकामा में कर दी गई। ये किस तरह के लोग हैं जिन्होंने बिहार को अपने कब्जे में ले रखा है?”
“अपराधियों को संरक्षण दे रही सरकार”
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। उन्होंने कहा “कौन लोग हैं जिन्होंने अपराधियों को संरक्षण दिया है? चुनाव में बंदूक लेकर घूमना क्या आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है? शासन-प्रशासन में जितने लोग बैठे हैं, वे अपराधियों की रक्षा के लिए बैठे हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।”तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा “कभी 200 राउंड गोलियां चलती हैं तो कुछ नहीं होता, कभी चुनाव के दौरान हत्या होती है तो कुछ नहीं होता। ये हार की बौखलाहट है। बिहार की जनता इसका जवाब देगी।”
प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों पर तेजस्वी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा“प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम वादे कर रहे हैं, लेकिन ये वादा नहीं, प्रण है। उन्हें पढ़ लेना चाहिए प्रण को प्राण न्योछावर करके भी पूरा करेंगे। मैं जुमलेबाजी नहीं करता, मेरी उम्र कच्ची है पर जुबान पक्की है।”
मोकामा बना सियासी हॉटस्पॉट
गौरतलब है कि मोकामा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। जेडीयू से अनंत सिंह, आरजेडी से वीणा देवी और जन सुराज से पीयूष प्रियदर्शी मैदान में हैं। बुधवार को हुई गोलीबारी में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत के बाद इलाके में तनाव फैला है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Read More: Dollar vs Rupee: डॉलर के आगे कमजोर पड़ा रुपया, फेड की सख्ती और विदेशी बिकवाली ने बढ़ाया दबाव
