Tejashwi Yadav Accident: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक देखी गई. दरअसल, शुक्रवार और शनिवार यानी 7 जून को रात के करीब 1.30 बजे तेजस्वी यादव के काफिले में एक तेजी से आती हुई ट्रक घुस गई, इसके चलते इस हादसे में तीन सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर भी सामने आई है।

Read more: Plane Crash:मेक्सिको में विमान हादसा.. तीन की मौत, स्क्रूवर्म मक्खी अभियान के दौरान हुआ हादसा
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे की ये घटना…
यह घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर उस समय हुआ, जब तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना आ रहे थे। बताते चलें कि बेकाबू ट्रक तेजस्वी यादव की गाड़ी के पांच फीट पास तक पहुंच गया था. हादसे की खबर आने पर सराय थाना पुलिस टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ घायल सुरक्षाकर्मियों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है।
तेजस्वी यादव की बहन ने जताई चिंता…
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बहन ने भाई के काफिले की सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी गलती पर चिंता व्यक्त की है. रोहिणी आचार्य ने एक्स पर हादसे को लेकर बहुत से सवाल उठाए हैं साथ ही इस बात का भी दावा किया कि,सुरक्षा को लेकर चूक जानबूझकर की गई है.रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,”तेजस्वी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है. इसकी त्वरित जांच होनी चाहिए.”
‘तेजस्वी को नुकसान पहुंचाने की मंशा थी?’
रोहिणी आचार्य ने आगे लिखते हुए कहा कि- “काफिले के बीच तेजस्वी की गाड़ी से महज पांच फीट की दूरी पर ट्रक कैसे पहुंचा? कहीं ऐसा तो नहीं कि,सुरक्षा में कोताही-लापरवाही जानबूझकर बरती गई और मंशा तेजस्वी को नुकसान पहुंचाने की थी?” इसके साथ ही उन्होने एक बात का दावा और किया, कहा कि ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है. पहले भी तेजस्वी यादव के काफिले के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
पुलिस ने अनुसार टक्कर मारकर भागने वाला ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि,आरोपी ट्रक ड्राइवर को टोल गेट के पास से पकड़ा गया है.फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सड़कों पर मजबूत सुरक्षा देने की भी अपील की है.