Tejashwi Yadav on Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जनता से वोट डालने की अपील की।तेजस्वी यादव ने कहा कि,सभी से अपील है वे अपने घरों से बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें,विकास के लिए वोट करें,नौकरियों के लिए वोट करें।
Bihar Election: चुनावी शोर में मोदी के रोड शो से Nitish Kumar के नदारद रहने पर Tejashwi Yadav का कटाक्ष
बिहार की जनता से तेजस्वी यादव की अपील
तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा,हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है,एक नया बिहार बनाना है….जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो,भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार हो।हमें ऐसी सरकार बनानी है जो युवाओं पर लाठी न बरसाए और पेपर लीक न करे।हम बिहार के सभी लोगों से अपील करते हैं कि,वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर वोट दें।
तेजस्वी ने महागठबंधन की सरकार बनने का किया दावा
तेजस्वी यादव ने आगे कहा,जो आपको नौकरी, रोजगार, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, पढ़ाई, दवाई और कमाई दे, उसे वोट दें।हम जीतेंगे,बिहार जीतेगा।14 तारीख को नई सरकार बनने जा रही है।वहीं राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि,इस बार बिहार में बेरोजगारी दूर होने वाली है। हमारे गरीब भाई जो दर-दर भटक रहे हैं और पलायन करने को मजबूर हैं, वे अब कहीं नहीं जाएंगे,उन्हें अब यहीं रोजगार मिलेगा। युवाओं की सरकार बनेगी, इस बार रोजगार देने वाली सरकार बनेगी।
तेज प्रताप ने जाहिर की CM बनने की इच्छा
वहीं जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा,किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी,हम उसके साथ रहेंगे।जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है।तेज प्रताप ने कहा,विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है।विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है। जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि,अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे…बनेंगे या नहीं बनेंगे,यह 14 तारीख को तय होगा लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है।
