Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। चुनावी माहौल में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार को सिर्फ़ वादे और भाषण देते हैं, जबकि असली विकास गुजरात में होता है।तेजस्वी ने कहा, “बुलेट ट्रेन गुजरात में देते हैं, लेकिन वोट मांगने बिहार आते हैं। प्रधानमंत्री पिछले 11 साल से सत्ता में हैं, लेकिन बिहार को क्या दिया?”
“बिहार को धोखा दिया, जवाब नहीं है प्रधानमंत्री के पास” तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है। राज्य में अपराध, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर हैं, जबकि केंद्र सरकार ने बिहार को हर मोर्चे पर नज़रअंदाज़ किया है।उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कारखाने लगाए, उद्योग लगाए, लेकिन बिहार में कुछ नहीं किया। देश का हर दसवां व्यक्ति बिहार से है, फिर भी प्रधानमंत्री ने बिहार को उसका हक नहीं दिया। उन्होंने गुजरात को जितना दिया, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं मिला।”राजद नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बिहार में सिर्फ़ आरजेडी और महागठबंधन पर हमला करने आते हैं, लेकिन विकास की कोई ठोस योजना नहीं बताते।
‘तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे, महागठबंधन की सरकार बनेगी’
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी एक जनसभा प्रशासन ने रद्द कर दी, जिसे उन्होंने तानाशाही करार दिया। उन्होंने कहा, “हम लोग तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे। इस बार बिहार में जनता महागठबंधन के पक्ष में है और निश्चित तौर पर महागठबंधन की सरकार बनेगी।”उन्होंने दावा किया कि अमित शाह और बीजेपी को “अति पिछड़ा समाज” से परेशानी है, क्योंकि आरजेडी ने इस बार एक अति पिछड़ा नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है।
‘बीजेपी को अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों से नफरत’
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी हमेशा अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ राजनीति करती रही है। उन्होंने कहा, “जब हमने कहा कि एक अति पिछड़ा उपमुख्यमंत्री होगा, तब से बीजेपी वाले बौखला गए हैं। अमित शाह पहले अल्पसंख्यकों को पाकिस्तान भेजने की बात करते थे, अब वही उनकी चिंता करने लगे हैं।”राजद नेता ने कहा कि बिहार की जनता अब बीजेपी के “दोहरी राजनीति” को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और अमित शाह सिर्फ़ भाषणों में बिहार का नाम लेते हैं, लेकिन असल में हर बजट, हर प्रोजेक्ट गुजरात के लिए होता है।
‘बिहार बदनाम नहीं, विकास का हकदार है’
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर बिहार की छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने भाषणों में बिहार को पिछड़ा बताया, जबकि बिहार के लोग मेहनती और काबिल हैं।“बिहार को बदनाम कर के गुजरात का गुणगान करना बंद कीजिए। बिहार की जनता इस बार जवाब देगी और महागठबंधन की सरकार बनाकर दिखाएगी” ।तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार की चुनावी राजनीति में नई हलचल मच गई है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद अब विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। आने वाले दिनों में बिहार की चुनावी लड़ाई और भी तीखी होती दिख रही है।
Read More: Cyclone Alert 2025: ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तूफानी हवाओं की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट…
