Tejashwi Yadav : बिहार में सेंसस इंस्टीट्यूट रिकॉर्ड (SIR) को लेकर जारी सियासी विवाद के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद विपक्षी दल चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नोटिस में आयोग ने उनसे उस EPIC नंबर का विवरण मांगा है, जिसके आधार पर उनका नाम मतदाता सूची में नहीं मिला था।
EC ने दो वोटर आईडी कार्ड के मामले में जवाब मांगा
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड (EPIC) रखने के आरोप में निर्धारित समय के अंदर लिखित जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। आयोग इस बात की जांच कर रहा है कि क्या उनके पास दो मतदाता पहचान पत्र वैध हैं या इनमें से कोई फर्जी है। यह नोटिस चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है।
तेजस्वी यादव के नाम दो EPIC नंबरों का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव के नाम पर दो EPIC नंबर दर्ज हैं — RAB0456228 और RAB2916120। पहला नंबर 2020 के नामांकन पत्र और 2015 की मतदाता सूची में था, जबकि दूसरा नंबर अब अस्तित्वहीन बताया जा रहा है। चुनाव आयोग को शक है कि दूसरा नंबर फर्जी हो सकता है। इस संदर्भ में आयोग ने तेजस्वी यादव से स्पष्टीकरण मांगा है।
तेजस्वी यादव की राजनीतिक चुनौतियां
बिहार में SIR सूची को लेकर सियासत चरम पर है, जहां कई विपक्षी नेताओं और दलों ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव के EPIC नंबर को लेकर सवाल उठना उनकी राजनीतिक छवि के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश तेज कर दी है।
तेजस्वी यादव के जवाब पर सबकी निगाहें
चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। तेजस्वी यादव द्वारा आयोग को दिया गया जवाब अब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला आगामी चुनावों के लिए भी निर्णायक साबित हो सकता है। राजनीतिक दल इस मामले को लेकर अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं।
तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबरों की जांच और चुनाव आयोग की कार्रवाई बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में नए विवाद को जन्म दे रही है। इस मामले का निपटारा चुनाव आयोग के निर्णय और तेजस्वी यादव के जवाब पर निर्भर करेगा, जो आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति की दिशा तय कर सकता है।
Read More : Maoist Blast: झारखंड में ज्ञानेश्वरी कांड का साया! माओवादियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया