मछली के बाद तेजस्वी की ऑरेंज पार्टी..वीडियो शेयर कर पूछा,Orange रंग से तो नहीं ना चिढ़ेंगे?

Mona Jha

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत इन दिनों खूब गरमाई हुई है जहां चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी के अलावा खान-पान को लेकर भी एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर शुरु हो गया है.बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों खाने की चीजों को लेकर वीडियो शेयर कर रहे और बीजेपी के मजे लेते दिख रहे हैं.दरअसल,तेजस्वी यादव ने बुधवार को हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था.नवरात्रि के समय तेजस्वी यादव को वीडियो में मछली खाते हुए देखकर जमकर सियासी बवाल मचने लगा.बीजेपी ने उन पर फर्जी सनातनी होने का आरोप लगाया जिसके बाद तेजस्वी ने भी पलटवार करते हुए मछली के वीडियो को पुराना बताया जिसकी तारीख का जिक्र उन्होंने अपने पोस्ट किए गए वीडियो में किया था।

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मछली पॉलिटिक्स के बाद अब ऑरेंज पॉलिटिक्स कर बीजेपी पर हमला बोला है.राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज एक और वीडियो शेयर किया,जिसमें वो वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में ऑरेंज खाते नजर आ रहे हैं और वीडियो के कैप्शन में लिखी कुछ लाइनों के जरिए बीजेपी पर तंज कसा है।

Read more : BJP के गढ़ में मायावती भरेंगी चुनावी हुंकार,UP में कब से शुरु होगी रैली?

बीजेपी पर तेजस्वी ने कंसा तंज

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,हैलो फ्रेंड्स,आज हेलिकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?वीडियो में तेजस्वी यादव ने कहा, ये ऑरेंज हमें जमुई की जनता ने दिया है.तेजस्वी के साथ ऑरेंज खा रहे मुकेश सहनी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,आज ऑरेंज है, संतरा खा रहे हैं.आज भी हमें लगता है कि भाजपा वालों के पेट में तकलीफ होगा कि,हम ऑरेंज क्यों खा रहे हैं? इसको भी वो धर्म से जोड़ देंगे.अब बताइए कि हम लोग न खाएं न पीएं? वो लोग चाहते हैं गरीब, पिछड़ों का बेटा हमेशा नमक-रोटी खाए।

Read more : रामटेक से पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार, बोले ‘सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र’

“भगवा रंग तुम्हारा ही नहीं हमारा भी है”

बीजेपी पर हमला करते हुए मुकेश साहनी ने कहा,एक तो समय नहीं मिलता है,दिन-रात प्रचार करते हैं वापसी के समय में कुछ खा-पी लेते हैं ताकि शरीर में शक्ति रहे.ऐसे लोगों से हमें लड़ना है, बड़ी शक्ति से लड़ना है.सामाजिक न्याय को मजबूत करना है.हमें तो लगता है ये लोग ऑरेंज के लिए भी कहेंगे कि ये हमारा भगवा रंग है.अरे तो भैया तुम्हारा ही नहीं हमारा भी है लेकिन खाने की चीज है तो खाएंगे ही न? तो भैया ज्यादा मिर्ची न लगे खाने पीने की चीज है हम लोग खाएंगे आप लोग ज्यादा तकलीफ मत कीजिए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version