Bihar News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हैं जहां उन्होंने एक जनसमूह को संबोधित करते हुए लालू यादव और तेजस्वी यादव को अपने निशाने पर लिया।जेपी नड्डा ने बिहार के जंगलराज को याद करते हुए कहा,जो बिहार देश को दिशा देने वाला बिहार था राजनीति में अपनी बात प्रखरता के साथ रखने वाला बिहार था।वह आज कुछ लोगों के स्वार्थी प्रयासों और गलत नेतृत्व के कारण अंधकार में धकेल दिया गया है।
BJP अध्यक्ष के बिहार दौरे पर तेजस्वी का तंज
जे.पी.नड्डा ने कहा,जंगलराज के बारे में हम सभी जानते हैं लेकिन जब भी हम इसकी चर्चा करते हैं तो लोग हमें कहते हैं इसे भूल जाओ।शायद लोग भूल जाएं लेकिन हमारे लिए वह भूलने वाला नहीं है।जंगलराज, तुष्टिकरण और जातिवाद इन सबने बिहार को ग्रसित कर रखा है।
बिहार में उन्हें 1% लोग भी नहीं जानते-तेजस्वी
बीजेपी अध्यक्ष के बिहार दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि,जब तक बीजेपी के नेता खासकर जे.पी. नड्डा, लालू प्रसाद यादव और मुझे गाली नहीं दे लेते उनका पेट नहीं भरता। तेजस्वी ने जेपी नड्डा को निशाने पर लेते हुए कहा….बिहार में उन्हें 1% लोग भी नहीं जानते।
BJP अध्यक्ष के चुनाव पर दागा सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा,जेपी नड्डा बिहार आए हैं लेकिन उन्हें यहां के लोग जानते तक नहीं।अगर सर्वे करवा लिया जाए तो बिहार में एक प्रतिशत लोग भी उन्हें नहीं पहचानते।उन्होंने बीजेपी से यह भी सवाल पूछा कि,राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में इतनी देरी क्यों हो रही है।
प्रधानमंत्री की मणिपुर यात्रा पर भी कसा तंज
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा और कहा,प्रधानमंत्री बहुत देर से मणिपुर गए हैं।जब वहां महीनों से हिंसा और आंदोलन चल रहा था तब वे चुप थे।अब जब मणिपुर गए हैं तो असम में चल रहे आंदोलनों का भी दौरा कर लेते।तेजस्वी ने कहा….एनडीए को जनता के असल मुद्दों की चिंता नहीं है वे केवल ध्यान भटकाने और विपक्ष को बदनाम करने में लगे रहते हैं।
Read more: Bihar चुनाव से पहले बसपा ने भरा दम;आकाश आनंद ने संभाली जिम्मेदारी,BJP समेत Congress-JDU पर बोला हमला

