Telegram latest update: टेलीग्राम के फाउंडर पावेल ड्यूरोव का बड़ा दावा, 20 अरब डॉलर की संपत्ति करेंगे दान! जानें पूरा मामला?

Mona Jha
Telegram latest update
Telegram latest update

Telegram latest update: टेलीग्राम ऐप  के संस्थापक और अरबपति पावेल ड्यूरोवने अभी हाल ही में एक चौंका देने वाला खुलासा किया है, इस खुलासे में उन्होनें कहा कि वो अपनी करीब 20 अरब डॉलर (करीब 1.67 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति 100 ऐसे बच्चों में बाटेंगे, जिनका जन्म ही डोनेशन के माध्यम से हुआ है। आगे उन्होनें कहा कि वो जल्दी ही वसीयत (Will) तैयार की है जिसमें ये फैसला शामिल है.

Read more: Vivo T4 Ultra Launch: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo T4 Ultra..जानिए क्या है खास

15 साल पहले एक दोस्त की मदद की थी…

पावेल ड्यूरोव का कहना है कि आज के 15 साल पहले उन्होनें अपने एक दोस्त की सहायता के लिए स्पर्म डोनेट करने की शुरुआत की थी, जिसके बाद से ही अब तक 12 अलग-अलग देशों में 100 से अधिक बच्चे पैदा हुए हैं। ड्यूरोव का कहना है कि वह इन बच्चों को भी अपने खुद के बच्चों की तरह मानते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये सभी बच्चे बराबर हैं, चाहे वो मेरे पार्टनर से पैदा हुए हों या स्पर्म डोनेशन से.”

अपने बच्चों को विरासत से दूर रखेंगे 30 साल…

ड्यूरोव का कहना है कि उन्होनें अपनी वसीयत में ये लिखा है कि उनके बच्चे करीब 30 साल तक उनकी संपत्ति का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. वो चाहते हैं कि उनके बच्चें अपनी जिंदगी खुद बनाएं और सिर्फ उनके पैसे पर निर्भर न रहें.

आपको बता दें कि, ड्यूरोव परिवार को अपने जीवन का एक अहन हिस्सा मानते हैं, वो कहते हैं कि, उन्होंने वसीयत इसलिए जल्दी लिखी क्योंकि वो आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए काम करते हैं, जिससे उनके बहुत से लोगों से दुश्मनी भी हो गई है. दरअसल, ड्यूरोव की ये इच्छा है कि मरने के बाद भी टेलीग्राम स्वतंत्र और निष्पक्ष बना रहे. उनकी अनुपस्थिति में एक नॉन-प्रॉफिट फाउंडेशन टेलीग्राम को संभालेगा.

Read more: Whatsapp Banned: दुनिया के इन मुस्लिम देशों में WhatsApp पर पूरी तरह प्रतिबंध,वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान…

फ्रांस में कानूनी पचड़े में भी फंसे

बीते साल ड्यूरोव पर फ्रांस की सरकार द्वारा आरोप लगाया था कि टेलीग्राम पर ड्रग्स और यौन शोषण जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं, लेकिन इसके संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, ड्यूरोव का एक और बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है — उन्होंने न केवल अपने बच्चों को खुद पर निर्भर न रहने देने की बात कही, बल्कि स्पर्म डोनेशन से जन्मे बच्चों को भी समान अधिकार देने की बात कहकर सबको हैरान कर दिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version