Hamirpur Accident News: हमीरपुर जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ से लौट रही एक टेंपो ट्रैवलर मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव के पास हुआ, जब टेंपो ट्रैवलर ने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।
Read more : Lucknow में सपा ने लगाए पोस्टर..2027 में अखिलेश यादव की वापसी का दावा, 2032 में भव्य अर्धकुंभ का आयोजन
हादसे में मृतक और घायल श्रद्धालु

हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की पहचान हिमाचल प्रदेश के थाना वैजनाथ के अंतर्गत गांव कांगड़ा के रहने वाले 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी और 50 वर्षीय सुरेंद्र राणा के रूप में हुई है। दोनों महाकुंभ से लौटते समय इस दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में घायल हुए अन्य श्रद्धालुओं को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
Read more : MahaKumbh Fire: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पल भर में पाया काबू
घायलों को अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल हुए 11 लोगों को 108 एम्बुलेंस और यूपीडा के कर्मचारियों ने राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है, और उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
हादसे का कारण चालक की झपकी बताई जा रही है

सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर के चालक को दुर्घटना के समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। यह घटना सुबह 7:30 बजे हुई थी और चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिवारों को शोक व्यक्त किया है।

