Tendulkar-Anderson Trophy : इस ट्रॉफी का अनावरण पटौदी का नाम हटाकर सीरीज का नाम तेंदुलकर-एंडरसन के नाम पर रखने के विवाद के बीच किया गया। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले सचिन और एंडरसन ने ट्रॉफी का अनावरण किया। दोनों दिग्गज क्रिकेटर सिल्वर ट्रॉफी के सामने पोज देते नजर आए।
ईसीबी और बीसीसीआई की संयुक्त पहल
इस ट्रॉफी में सचिन का ‘आइकॉनिक’ कवर ड्राइव और एंडरसन का बॉलिंग एक्शन है। इस पर दोनों महान क्रिकेटरों के हस्ताक्षर भी हैं। भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड के एक संयुक्त बयान में कहा गया, “यह तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी ईसीबी और बीसीसीआई की संयुक्त पहल है। अब से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का नाम इसी के नाम पर रखा जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड में दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी के नाम पर रखा जाता था। भारत में इस सीरीज का नाम डी मेलो ट्रॉफी के नाम पर रखा गया था।”
पटौदी ट्रॉफी टेस्ट सीरीज की परंपरा का प्रतीक
दो महीने पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी को खत्म करने पर विचार कर रहा है। एमएके पटौदी ट्रॉफी इंग्लैंड में होने वाली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज की परंपरा का प्रतीक है। 2007 में इंग्लैंड में भारत की टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी रखा गया था। यह फैसला दिग्गज मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में लिया गया था। पहले से ही पता था कि यह फैसला आगामी टेस्ट सीरीज से लागू होगा। आज उस फैसले पर मुहर लग गई। हालांकि मौजूदा फैसले से पहले इंग्लैंड बोर्ड को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
भड़क गई थीं शर्मिला ठाकुर
दिवंगत पटौदी की पत्नी शर्मिला ठाकुर इस पर भड़क गई थीं। उन्होंने इस मामले में बीसीसीआई से हस्तक्षेप करने की मांग भी की थी। सुनील गावस्कर और कपिल देव ने भी अपनी आलोचना की थी। गावस्कर ने कहा, “इस मुद्दे पर भारत और इंग्लैंड दोनों में संवेदनशीलता की कमी है। अगर किसी पूर्व भारतीय कप्तान के सामने नए नाम का प्रस्ताव रखा जाता है, तो मैं कहूंगा कि मैं इसे खारिज कर दूंगा।” कपिल ने कहा, “मुझे यह फैसला वाकई अजीब लगता है। ऐसा कभी कैसे हो सकता है?” यहां तक कि ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर ने भी कहा कि उन्होंने पटौदी की विरासत को जिंदा रखने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, इस बार ट्रॉफी का नाम भले ही बदल दिया गया हो, लेकिन पटौदी की याद में विजेता टीम के कप्तान को मेडल दिया जाएगा।
Read More : Karun Nair : पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को सताया डर ! स्टार बल्लेबाज को प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट