Tenneco Clean Air India IPO: बाजार में जल्द 3000 करोड़ के IPO एंट्री! जानिए कितने समय का और इंतजार…

Neha Mishra
Tenneco Clean Air India IPO
Tenneco Clean Air India IPO

Tenneco Clean Air India IPO: बाजार में जल्दी ही टेनेको क्लीन एयर इंडिया लि. अपना आईपीओ लेकर आएगी. बता दें कि, ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट सब्मिट की है साथ ही 3000 करोड़ रुपए जमा करना चाहती है. बता दें कि इस कंपनी के पास कुल 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जो इसके उत्पादन और आपूर्ति क्षमताओं को मजबूत बनाते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने 119 ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। इन ग्राहकों में देश की शीर्ष ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हैं, जिनमें कॉमर्शियल ट्रक बनाने वाली टॉप 5 ओईएम (Original Equipment Manufacturers) और पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली भारत की टॉप 7 ओईएम शामिल हैं।

आईपीओ को जल्द लाने की तैयारी

आपको बता दें कि, कंपनी की ओर टेनेको क्लीन एयर इंडिया की ओर से दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में स्पष्ट किया गया है कि इसके आगामी आईपीओ (IPO) में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा। यानी, इस इश्यू के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, प्रमोटर की ओर से मॉरिशस होल्डिंग्स लिमिटेड अपने शेयर बाजार में बेचेगी।

Read more: Indian Railway Rules Changes: 1 जुलाई से रेल विभाग बदलने जा रहा कई नियम, टिकट और चार्टिंग प्रक्रिया में होगा बड़ा बदलाव

एक्सपोर्ट मार्केट के है ये बेहद जरूरी…

कंपनी भारत के प्रमुख ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को पावरफुल सस्पेंशन सॉल्यूशंस और उच्च तकनीकी मानकों पर आधारित क्लीन एयर सिस्टम सप्लाई करती है। इसके उत्पाद घरेलू मार्केट के साथ-साथ एक्सपोर्ट मार्केट के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्रा. लि. शामिल हैं।

Read more: Muthoot Finance Share Price: मुथूट फाइनेंस के शेयर में शानदार तेजी, निवेशकों को मिलेगा और फायदा?

टेनेको ग्रुप का हिस्सा…

टेनेको क्लीन एयर इंडिया, टेनेको ग्रुप का हिस्सा है, जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका में स्थित है। भारत में इसके लिस्टेड कॉम्पटीटर्स में जेएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम, टिमकेन इंडिया, एसकेएफ इंडिया, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज, और यूनो मिडा जैसे नाम शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, कंपनी का राजस्व 553.1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिसमें 32.7% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। यह प्रदर्शन कंपनी की मजबूत ग्रोथ और मुनाफे की ओर इशारा करता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version