Uttar Pradesh:शाहजहांपुर के सिंधौली गांव में प्राचीन धर्मस्थल को लेकर तनाव,भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात

Akanksha Dikshit
shahjahanpur

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के सिंधौली में प्राचीन धर्मस्थल तोड़े जाने को लेकर तनाव पैदा हो गया गुरुवार को यहां दूसरे समुदाय के इबादतगाह को तोड़कर शिवलिंग स्थापित करने के बाद तनाव बढ़ गया।लाठी डंडों से लैस होकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके कारण स्थिति संभालने के लिए पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ा।कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई इस दौरान लोगों को पुलिस द्वारा समझाने की कोशिश की गई लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

Read More:J&K विधानसभा चुनाव पर Pakistan की नजर, Pak के रक्षा मंत्री ने आर्टिकल 370 पर दिया कांग्रेस-NC का साथ

प्राचीन धर्मस्थल को लेकर दो समुदायों में तनाव

बताया जा रहा है कि,सिंधौली के सहोरा गांव में प्राचीन धर्मस्थल परिसर में दूसरे समुदाय का इबादतगाह बना था इससे पहले भी यहां पर तनाव की स्थिति देखी जा चुकी है तब पुलिस ने यहां पर दूसरे समुदाय के लोगों को भीड़ इकट्ठा करने से रोक दिया था लेकिन कुछ दिनों पहले ही लोगों ने सजावट के लिए वहां पर रंग-बिरंगी झालरें लगा दी थी मंगलवार को जब लोगों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने विरोध जताते हुए पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उस धर्मस्थल को हटाकर वहां पर शिवलिंग स्थापित कर दिया गया।

Read More:ED की रेड में रिटायर्ड IAS अधिकारी के आवास पर करोड़ों के हीरे बरामद,पूर्व CM मायावती के बेहद करीबी अफसरों में रही गिनती

हिंदू समुदायों ने जताया अपना विरोध

शिवलिंग स्थापित होने की सूचना पर विवादित स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए वहां मौके पर पुलिस भी पहुंच गई इस दौरान दोनों पक्षों को समझाया गया।गांव के ही रियाजुद्दीन ने कुछ लोगों पर आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी जिसके बाद फिर से वहां पर इबादतगाह बनवा दी गई इस पर हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए उन लोगों ने बताया कि,इबादतगाह बनवाने के बाद वहां पर शिवलिंग को हटा दिया गया है।

Read More:Ayodhya: विपक्ष पर गरजे CM योगी,कहा-‘सपा ने चलवाई थी रामभक्तों पर गोली, आज अयोध्या के विकास से हैं परेशान’

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात

हिंदू समुदाय की भारी भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की बड़ी संख्या को वहां तैनात कर दिया गया पुलिस की ओर से इबादतगाह के चारों तरफ कंटीले तार लगा दिए गए जिसके बाद लोगों ने तार हटाकर इबादतगाह को गिरा दिया।वहीं इसकी सूचना मिलने पर मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम के साथ सीओ भी मौके पर पहुंच गए इस दौरान सीओ ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो भीड़ ने उनसे धक्का-मुक्की की।एडीएम प्रशासन और एसपी ग्रामीण ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कराया हालांकि इसके बाद भी गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version