Tere Ishk Mein Bo Day 1: धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त हिट रहा था और इसके बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर गहरी उत्सुकता थी। एडवांस बुकिंग शानदार रही और शुक्रवार को जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में आई, दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। नतीजतन, फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से कहीं ज्यादा कलेक्शन किया और धनुष के करियर की हिंदी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनर बन गई।
श्वेता त्रिपाठी अपने पहले हॉरर फ़िल्म ‘नावा’ का निर्माण करेंगी
ओपनिंग डे कलेक्शन

इस साल बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी रोमांटिक फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ भी एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है। ट्रेड एनालिस्ट्स पहले से ही अनुमान लगा रहे थे कि यह फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन करेगी।
धनुष के जुनूनी आशिक के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है, वहीं कृति सेनन की अदाकारी को भी बेहतरीन बताया जा रहा है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह आंकड़ा शुरुआती है और आधिकारिक डेटा आने पर इसमें थोड़ा बदलाव संभव है।
32 फिल्मों को दी मात
‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज़ के पहले दिन ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इसने आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ (10.70 करोड़), ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (10.1 करोड़), अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ (12.5 करोड़), ‘दे दे प्यार दे 2’ (9.45 करोड़), सनी संस्कारी की ‘तुलसी कुमारी’ (10.11 करोड़), ‘बागी 4’ (13.2 करोड़) और ‘जाट’ (9.62 करोड़) जैसी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दी।
इसके अलावा, फिल्म ने ‘120 बहादुर’, ‘मस्ती 4’, ‘हक’, ‘द ताज स्टोरी’, ‘होमबाउंड’, ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘परम सुंदरी’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’, ‘निकिता रॉय’, ‘मालिक’, ‘आंखों की गुस्ताखियां’, ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘मां’, ‘भूल चूक माफ’, ‘केसरी वीर’, ‘कंपकंपी’, ‘द भूतनी’, ‘फुले’, ‘ग्राउंड जीरो’, ‘केसरी चैप्टर 1’, ‘द डिप्लोमैट’, ‘क्रेजी’, ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’ और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ जैसी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
दर्शकों का रिस्पॉन्स

फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। सिनेमाघरों में शो हाउसफुल जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। धनुष और कृति सेनन की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
