Tere Ishk Mein Collection: फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 5 दिन में बना नया रिकॉर्ड

कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने 28 नवंबर को रिलीज होते ही दर्शकों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। पांच दिन में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ यह फिल्म कृति सेनन की 7वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई।

Neha Mishra
बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 5 दिन में बना नया रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 5 दिन में बना नया रिकॉर्ड

Tere Ishk Mein Collection: कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। 28 नवंबर को सिनेमाघरों में आई इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। हर दिन बढ़ते कलेक्शन के साथ यह फिल्म लगातार नए मुकाम हासिल कर रही है। पांचवें दिन की कमाई के बाद यह फिल्म कृति सेनन के करियर की 7वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

Bigg Boss 19: राम-राम’ पर हंसी, तान्या ने क्यों खोया आपा? मीडिया राउंड का सबसे बड़ा विवाद

शुरुआती दिनों का कलेक्शन

‘तेरे इश्क में’ ने ओपनिंग डे पर ही मजबूत शुरुआत की थी। पहले दिन फिल्म ने 15.06 करोड़ रुपए का कारोबार किया। दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 16.57 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। तीसरे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 19.32 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ। चौथे दिन कलेक्शन थोड़ा गिरा और फिल्म ने 11.2 करोड़ रुपए कमाए। पांचवें दिन शाम 4 बजे तक शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 3.66 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इन सभी आंकड़ों को मिलाकर फिल्म ने सिर्फ 5 दिनों में कुल 66.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

‘भेड़िया’ का रिकॉर्ड टूटा

पांचवें दिन की कमाई के साथ ‘तेरे इश्क में’ ने कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ को पीछे छोड़ दिया है। 2022 में रिलीज हुई ‘भेड़िया’ ने बॉक्स ऑफिस पर 66.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। अब ‘तेरे इश्क में’ इस आंकड़े को पार कर चुकी है और कृति के करियर की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई या हुई फेल? जानें ‘तेरे इश्क में’ का कलेक्शन

अगला लक्ष्य: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 5 दिन में बना नया रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 5 दिन में बना नया रिकॉर्ड

‘तेरे इश्क में’ का अगला टारगेट कृति सेनन की 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और यह कृति के करियर की 6ठी सबसे बड़ी फिल्म है। अगर ‘तेरे इश्क में’ इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो जल्द ही यह फिल्म इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।

फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशन

‘तेरे इश्क में’ एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है जिसमें कृति सेनन और धनुष मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर आनंद एल राय ने किया है, जो अपनी अनोखी कहानियों और भावनात्मक प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर चला तेरे इश्क में का जादू, दूसरे दिन हुई दमदार कमाई, 120 बहादुर 9 दिन बाद भी फेल

बजट और सफलता

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तेरे इश्क में’ का बजट लगभग 85 करोड़ रुपए है। शुरुआती दिनों में ही फिल्म ने 66 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिससे साफ है कि यह फिल्म जल्द ही अपने बजट को पार कर लेगी और प्रॉफिट ज़ोन में पहुंच जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version