Tere Ishq Mein Review: धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर काफी समय से दर्शंकों में सस्पेंस बना हुआ है जो कि अब खत्म हो चुका है। फिल्म 28 नवंबर, 2025 को रिलीज़ होने जा रही है, फिल्म के लीड एक्टर्स की ऑन‑स्क्रीन केमिस्ट्री को पहले से ही दर्शकों ने पसंद किया है और ट्रेलर को भी काफी सराहा गया। साथ ही फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, आइए जानते हैं कि फिल्म के बारे में?
Tere Ishq Mein Review: फिल्म का रिव्यू
First Review #TereIshkMein :
Best Emotional Romantic Love Story of 2025. Goosebumps moments & BGM ! Climax is the Soul of the movie. #Dhanush & #KritiSanon gave Career Best performances. They both deserve Awards for this Crazy ride ! Go for it !
⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/U27pqcxBJG
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 23, 2025
फिल्म के फर्स्ट रिव्यू में फिल्म क्रिटिक उमेर संधू ने इसे 4 स्टार दिए हैं। उन्होंने लिखा कि ‘तेरे इश्क में’ 2025 की बेस्ट इमोशनल रोमांटिक स्टोरी है। फिल्म में कई ऐसे मोमेंट्स हैं जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देते हैं। फिल्म का क्लाईमैक्स इसकी आत्मा के रूप में उभरता है। उमेर संधू ने कहा कि धनुष और कृति ने फिल्म में करियर की अपनी सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी है और दोनों इस क्रैजी राइड के लिए अवॉर्ड डिजर्व करते हैं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्म फ्यूचर में कल्ट क्लासिक के रूप में याद की जाएगी। फिल्म एक पैसा वसूल एंटरटेनर है, जिसमें डायरेक्टर आनंद एल राय ने प्यार, दर्द, त्याग और मैच्योरिटी के भावों को बेहद खूबसूरती से पेश किया है। वहीं, ए आर रहमान का म्यूजिक हर सीन और हर इमोशन को जीवंत बना देता है।
हीरा वरीना का करियर ट्विस्ट: असफल डेब्यू के बाद बदला नाम, क्या कपिल शर्मा की फिल्म दिलाएगी पहचान?
Tere Ishq Mein Review: फिल्म के प्रमोशन में सितारों की भागीदारी

फिल्म की रिलीज़ से पहले धनुष और कृति सेनन प्रमोशन में काफी सक्रिय रहे। हाल ही में दोनों वाराणसी पहुंचे और वहां मॉल में फैंस से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया और बोट राइड का आनंद भी लिया। इस दौरान कृति ने ब्राउन सूट और ग्रीन दुपट्टा कैरी किया, जबकि धनुष व्हाइट आउटफिट में नजर आए। फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री और उनके आउटफिट की भी खूब तारीफ की। प्रमोशन के दौरान दोनों ने मीडिया से बातचीत में फिल्म और अपने अनुभव साझा किए।
कृति सेनन की खास बातें

कृति सेनन ने फिल्म के इमोशनल सीन और क्लाईमैक्स के शूटिंग अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि क्लाईमैक्स के कुछ सीन बेहद इंटेंस थे और उन्हें 5‑6 दिनों में शूट किया गया। इन सीन को फिल्माना इमोशनली और फिजिकली दोनों रूप से चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग ने उन्हें भावनात्मक रूप से काफी प्रभावित किया।
