Income Tax की बिल्डिंग में लगी भयानक आग,सुपरिटेंडेंट की चली गई जान…

Mona Jha

Income Tax Office Fire:राजधानी दिल्ली से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं एक बार फिर से राजधानी में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। ये घटना दिल्ली में इनकम टैक्स की बिल्डिंग का है। जहां दफ्तर में आग लगने के वजह से एक शख्स की मौत हो गई। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है।

सात लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल थी। वहीं एक 46 साल का शख्स बेहोशी की स्थिति में पाया गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक ऑफिस सुपरिटेंडेंट के तौर पर वहां काम कर रहे थे।

Read more : दरोगा-सिपाही से तंग आकर सब्जी बेचने वाले ने दी जान, पढ़ें पूरा मामला…

सुपरिटेंडेंट की चली गई जान

सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इमारत में आग कैसे लगी। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।

Read more : ओमप्रकाश के बेटे ने भाई अरविंद राजभर को जिताने के लिए जनता से की अपील..

21 फायर टेंडर मौके पर भेजे

वहीं मामले की जांच की जा रही है दमकल विभाग की तरफ से यह बताया गया, “हमें दोपहर 3.07 बजे इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने कुल 21 फायर टेंडर मौके पर भेजे। हमने आगे की जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया है।” इस वक्‍त सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत में रहने वालों ने आग से बचने के लिए खिड़की के किनारे पर शरण ली। खिड़की पर लगे ऐसी में से आग की लपटे इमारत से निकलते हुए देखा गया।

Read more : वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ श्याम रंगीला नहीं दाखिल कर सके नामांकन,प्रशासन पर लगाया आरोप

मामले की आगे की जांच

इस दौरान दमकल विभाग ने आगे बताया कि बिल्डिंग में फंसे कुल 7 लोगों को रेस्‍क्‍यू किया गया है, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। डीएफएस ने कहा कि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। आग पुराने पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित इमारत में लगी है। बताया गया कि “जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, उन्होंने इमारत को खाली करा लिया। जहरीले धुएं के कारण हमें गैस मास्क का इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। हमने मामले की आगे की जांच के लिए इलाके की स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version