Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकी हमला, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी,  एक आतंकी को जवानों ने किया ढेर 

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की. इसके बाद से इलाके में मुठभेड़ जारी है. मंगलवार सुबह जवानों ने एक गांव में छिपे एक आतंकी को मार गिराया.

Aanchal Singh
Terror Attack

Terror Attack:  जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अखनूर (Akhnoor) सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में सोमवार को सेना की एंबुलेंस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले के बाद से ही सेना और सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आज सुबह जानकारी मिली कि एक गांव में छिपे एक आतंकी को मार गिराया गया है, जिससे अब तक मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं, जोगवान गांव में असन मंदिर के पास वन क्षेत्र में एक तीसरे आतंकी के छिपे होने का संदेह है, जिसे ढूंढने के लिए ऑपरेशन जारी है.

Read More: देशभर में Dhanteras की धूम…जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और खरीदारी के लाभ..

एंबुलेंस पर आतंकी हमला

एंबुलेंस पर आतंकी हमला

बताते चले कि, यह हमला 28 अक्टूबर को अखनूर (Akhnoor) के केरी बट्टल इलाके में शिव मंदिर के पास हुआ. आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस को निशाना बनाकर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. घटना के बाद से ही रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसमें सुरक्षा बलों का चार वर्षीय बहादुर सेना कुत्ता फैंटम शहीद हो गया. घटना के दौरान, गांव के तीन बच्चे जब शिव मंदिर में माथा टेकने पहुंचे, तो मंदिर में छिपे आतंकियों ने उन्हें रोक लिया और उनसे मोबाइल फोन देने की मांग की. बच्चों ने जब फोन न होने की बात बताई, तो आतंकियों ने गुस्से में आकर उनके साथ मारपीट की और उनकी तलाशी लेने लगे.

पूरे इलाके में कड़ी घेराबंदी

पूरे इलाके में कड़ी घेराबंदी

आतंकियों का पता लगाने के लिए सेना ने इलाके में इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (टैंक) और बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहन तैनात किए हैं, जिससे आतंकियों की गोलीबारी का असर इन पर नहीं हो सके. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से इलाके की निगरानी की जा रही है. पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने कड़ी घेराबंदी कर रखी है और किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Read More: Kerala के कासरगोड़ में मंदिर उत्सव के दौरान बड़ा विस्फोट, 150 से अधिक घायल

सुंदरबनी में सुरक्षा कड़ी, चेकिंग अभियान तेज

सुंदरबनी में सुरक्षा कड़ी, चेकिंग अभियान तेज

अखनूर (Akhnoor) में हमले के बाद सुंदरबनी में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे पर आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. पुंछ रजौरी से सुंदरबनी तक की सड़कों पर भी नाकाबंदी की गई है, जहां हर संदिग्ध व्यक्ति की पूछताछ के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है.

पिछले 12 दिनों में चार बड़े आतंकी हमले

पिछले 12 दिनों में चार बड़े आतंकी हमले

आपको बता दे कि, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नई सरकार बनने के बाद आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के बाद पिछले 12 दिनों में चार बड़े आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें जवानों सहित 12 लोगों की जान जा चुकी है. सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे मौजूदा अभियान का मुख्य उद्देश्य इलाके में छिपे आतंकियों को पकड़ना और सामान्य स्थिति बहाल करना है.

Read More: Maharashtra चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका! पार्टी उम्मीदवार ने CM शिंदे को समर्थन देने का किया ऐलान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version