बाइक सवार बदमाशों का आतंक,दिनदहाड़े महिला से लूटी चेन

Aanchal Singh

Etah: एटा शहर में बाइक सवार बदमाशों का दिन प्रतिदिन आतंक बढ़ता ही जा रहा है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने बाइक सवार महिला से चेन व मंगल सूत्र लूट लिया। घटना मंगलवार दोपहर की है, जब वह अपने पति व बहन के साथ अल्ट्रासॉउन्ड कराकर वापस घर जा रही थीं। पीड़िता ने शोर मचाया लेकिन बदमाश फरार हो गए।

Read More: वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य पर बोली मेनका गांधी,’चुनाव के बाद इस दिशा में आगे देखा जाएगा’

किस तरह बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ?

कोतवाली देहात क्षेत्र के अलीगंज रोड स्थित पवास नहर पर पत्नी रूचि का अल्ट्रासॉउन्ड कराकर वापस जा रहे जैथरा थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी शैलेन्द्र पुत्र जागेश्वर ने बताया की पत्नी गर्भवती हैं। वह सुबह अपनी पत्नी रूचि व पत्नी की बहन पुष्पा को बाइक से लेकर शहर में अल्ट्रासॉउन्ड कराने लाया था। जहां से वह दोपहर में वापस जा रहा था। रूचि ने बताया की जैसे ही पवास नहर के पास बाईक पहुंची तभी पीछे से एक अपाची बाईक पर दो बदमाश सवार थे, जिन्होंने पास में आते ही झपट्टा मार दिया. ज़ब तक कुछ समझ पाते तब तक गले से सोने की चैन व एक मंगलसूत्र बदमाशों ने तोड़ लिया।

मामले की छानबीन जारी है

झपट्टा लगते ही बाइक सड़क पर फिसल गयी। वहीं बदमाशों के हाथ से लूटी हुई चीज सड़क पर गिर गई तो हम लोगो ने जैसे ही बदमाशों को पकड़ना चाहा वह दोनों हम लोगो के साथ धक्का मुक्की कर हमारी सोने की चैन व मंगलसूत्र लूट ले गए। कोतवाली देहात प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया की मामले की जानकारी मिली हैं. घटनास्थल का निरिक्षण किया लेकिन आसपास के लोग कुछ बताने को तैयार नहीं है। वही पीड़ितों की सूचना पर टीम लगा दी हैं मामले की छानबीन की जा रही है।

Read More: दो दिन बीते नहीं कि एक और स्टूडेंट ने किया suicide,कहा-‘सॉरी पापा मैं नहीं हो सकूंगा पास’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version