दिल्ली में फैला “खुजली गैंग “का आतंक, खास तरीके से बाजार में लोगों को बना रहे अपना शिकार

Mona Jha

Delhi News : राजधानी दिल्ली के सदर बाजार और इसके आसपास के इलाकों में इन दिनों ‘खुजली गैंग’ ने व्यापारियों और आम लोगों की नाक में दम कर रखा है.खुजली गैंग के आतंक से परेशान होकर स्थानीय लोंगो ने पुलिस और प्रशासन से इस मामले पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

दिल्ली में आए दिन चोरी और डकैती के मामले सामने आते रहते हैं और इसी कड़ी में एक और नया मामला दिल्ली के सदर बाजार से सामने आया है जहाँ “खुजली गैंग ” एक नई तरकीब से लोगों के साथ लूटपाट कर अपना निशाना बना रहा है।खुजली गैंग के आतंक से व्यापारी और आम लोग परेशान है.रिपोर्ट्स के अनुसार,ये गैंग व्यापारियों, ग्राहकों और बाजार में आने जाने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहा है जिससे यहां पर व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

Read more :Bihar Accident Today: बिहार में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों की टक्कर में 5 की मौत, 10 घायल

ग्राहकों में दहशत का माहौल

हाल ही में ये मामला सदर बाजार से सामने आया है और इसके बाद ही व्यापारियों ने गैंग के खिलाफ पुलिस और प्रशासन को तहरीर दी है कि,इस मामले पर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करें.व्यापारियों का ये भी कहना है कि,इस गैंग में बहुत सारे लोग शामिल हैं जो बहुत सफाई से अपने काम अंजाम देकर तुरंत गायब हो जाते हैं।हाल ही में खुजली गैंग कुछ ज्यादा ही एक्टीव हो गया है और इसके नए-नए मामले रोज सामने आ रहे हैं जिससे व्यापारियों के साथ-साथ ग्राहकों में भी दहशत का माहौल है।

Read more :Lucknow: कल से शुरू होगा ग्रीन बेल्ट पर बनी कालोनियों पर LDA का सर्वे, भवन स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी

कैसे करते हैं अटैक?

‘खुजली गैंग’ का चोरी और डकैती करना का तरीका बहुत अलग है ये सबसे पहले अपने शिकार के ऊपर एक पाउडर छिड़क देते हैं जिससे उसे अचानक से काफी परेशानी होने लगती है और उसके पूरे शरीर में खुजली होने लगती है कई बार तो खुजली इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि,वो अपने कपड़े तक उतारने के लिए मजबूर हो जाता है.

खुजली से परेशान होकर वो अपने सामान को साइड में रख देता है और इसी बात का फायदा उठा कर गैंग के बदमाश सारा सामान लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं.अगर आप भी ऐसी किसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं तो ऐसी चीजों से सावधान रहे और सतर्कता बरतें।

Read more :BSNL Net Pack: TATA और BSNL की 15000cr की डील, भारत में 4G और 5G नेटवर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी

CCTV फुटेज हो रही वायरल

दिल्ली में लूटकर लोगों को अपना शिकार बना रहे खुजली गैंग के सदस्यों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक शख्स का सामान चोरी करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि,एक शख्स सदर बाजार से जा रहा था तभी उस पर किसी ने पाउडर डाल दिया.जैसे ही वो आगे बढ़ा तो उसके शरीर में खुजली होने लगी.उसने कार की आड़ लेकर अपनी शर्ट उतार दी और खुद को साफ करने लगा….जैसे ही वो शरीर को साफ करने में व्यस्त हुआ तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका घेरा बनाया और उसमें से एक ने पीड़ित के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version