Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक बार फिर से आदमखोर भेड़ियों का आतंक देखा जा रहा है जहां ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। आदमखोर भेड़ियों का आतंक आस-पास के गांवों में इस कदर बढ़ चुका है कि,खुद सूबे के मुखिया योगा आदित्यनाथ को भेड़ियों के आतंक वाले क्षेत्रों में हवाई सर्वे की जरुरत आ पड़ी जिसके बाद सीएम योगी ने वन विभाग कर्मियों को आदेश दे दिया है अगर भेड़िये पकड़ में नहीं आते हैं तो उन्हें शूट कर दिया जाए।
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का फिर मचा आतंक

राजधानी लखनऊ से तकरीबन 150 किमी दूर बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक लौट आया है कैसरगंज तहसील के कुछ गांवों में लोगों पर भेड़ियों का हमला फिर से शुरु हो गया है।इससे पहले बीते साल भी सितंबर माह में बहराइच में भेड़ियों का खूब आतंक देखा गया था जिसके बाद वन विभाग कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आदमखोर भेड़ियों को पकड़ पाने में सफलता हासिल की थी।
सितंबर माह में बढ़ जाता भेड़ियों का आतंक
लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल है आखिर सितंबर माह में भेड़ियों का आतंक सबसे ज्यादा बहराइच में क्यों बढ़ जाता है तो इसका सबसे बड़ा कारण घाघरा नदी में बारिश के बाद जलस्तर का बढ़ना है वन विभाग के कर्मियों का भी कहना है मानसून में जब बारिश होती है इससे घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ता है जिससे कई गांव प्रभावित होते हैं ऐसी स्थिति में जंगलों में रहने वाले भेड़िए घनी बस्ती की ओर आने को मजबूर हो जाते हैं इस बार भी ऐसा हुआ जब अत्यधिक बारिश हुई तो घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ा है।
आदमखोर भेड़ियों के हमले में अबतक 6 की मौत
आपको बता दें कि,आदमखोर भेड़िए के हमले में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 4 मासूम बच्चे शामिल हैं।दो दिन पहले ही वन विभाग को ड्रोन कैमरे में एक भेड़िए का शव मिला था जिससे लोगों को राहत मिली थी कि,शायद भेड़िए का आतंक हो गया लेकिन सोमवार को भेड़िए ने मंझारा तौकली में एक बुजुर्ग दंपति को नोच डाला जिसमें दोनों की मौत हो गई है।यह घटना सोमवार की है जब बुजुर्ग दंपति खेत के पास बने घर में सो रहे थे तभी रात में भेड़िए ने उनपर हमला कर दिया।
भेड़ियों ने इस बार दंपति को बनाया अपना शिकार
इस घटना के बाद आस-पास के गांवों में एक बार फिर खौफ पैदा कर दिया है।आदमखोर भेड़िए जो अभी तक बच्चों को अपना निशाना बना रहे थे लेकिन सोमवार की घटना के बाद देखा गया भेड़ियों ने अब हमला करने के अपने तरीके में बदलाव किया है क्योंकि इस बार उसने दो वयस्क लोगों की जान ली है।घटनास्थल पर दंपति के शवों को देखकर कहा जा सकता है कि,भेड़िए ने पहले उनके गले पर वार कर उनको मौत के घाट उतारा फिर उनके हाथ-पैर चबाए इससे यह पता चल गया कि,शिकार करने वाला भेड़िया अकेला नहीं बल्कि एक से ज्यादा संख्या हो सकती है।
